माकपा का आरोप, यह शिवराज की नहीं, सौदेबोजी की सरकार है
माकपा का आरोप, यह शिवराज की नहीं, सौदेबोजी की सरकार है

माकपा का आरोप, यह शिवराज की नहीं, सौदेबोजी की सरकार है

भोपाल, 02 जुलाई (हि.स.)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शिवराज मंत्रिमंडल गठन के बाद राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने कहा है कि प्रदेेश में मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ ही साबित हो गया है कि यह शिवराज की सरकार नहीं, सौदेबाजी की सरकार है। वे पूर्व विधायक जो पिछले एक साल से कह रहे थे कि जो भी उन्हें मंत्री बनायेगा, वे उसका साथ देंगे, उन्हें मंत्री बनाकर भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने सरकार के लिए सिद्धांत और संसदीय जनतंत्र को दरकिनार कर दिया है। माकपा राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने गुरुवार को मीडिया को जारी अपने बयान में कहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार अंतर्विरोधों के बोझ से दबा हुआ है। एक तिहाई मंत्री विधायक नहीं हैं और एक तिहाई मंत्री ग्वालियर चंबल से हैं, जिससे सरकार का क्षेत्रीय संतुलन भी गड़बड़ा गया है। माकपा नेता ने कहा है कि इस सरकार के पिछले सौ दिन मंत्रिमंडल गठन की चिंता में गुजरे हैं। अब इस सरकार का आंतरिक विरोध और क्षेत्रीय असंतुलन इतना मुखर होगा, जिससे बाकी का समय असंतुष्टों को साधने में ही गुजर जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in