Couple arrested with foreign exchange of 14 lakhs in Indore
Couple arrested with foreign exchange of 14 lakhs in Indore

इंदौर में 14 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ दम्पत्ति गिरफ्तार

इंदौर, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने रविवार को 14 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा के साथ एक दम्पत्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित पति प्राइमरी स्कूल में शिक्षक है और वह अपनी पत्नी के साथ विदेशी मुद्रा किसी को बेचने की फिराक में थे, तभी दोनों को रंगेहाथों पकड़ा। एसटीएफ एसपी मनीष खत्री ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि रफीक और उसकी पत्नी अमेरिकी मुद्रा बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की टीम ने दोनों को धरदबोचा। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम 49 वर्षीय मोहम्मद रफीक खान और उसकी पत्नी 42 वर्षीय खुर्शीद बी बताया। आरोपितों के पास से 19600 अमेरीकन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में साढ़े 14 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा, एक दुपहिया वाहन और मोबाइल फोन बरामद किया है। एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विपिन माहेश्वरी ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की गई, जिसमें पता चला है कि मुर्तजा वोरा नामक एक शख्स है उनके कर्मचारी मुम्बई में पासपोर्ट और विदेशी मुद्रा का काम करते हैं। मुर्तजा का कर्मचारी बस में विदेशी मुद्रा लेकर आए था और महू के किशनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि बस में बेग कटिंग के दौरान विदेशी मुद्रा सहित सामान चोरी हो गया। पूछताछ में पता चला है कि कोई गैंग है जो बेग कटिंग का काम करती है और लंबे समय से गैंग सक्रिय है, जिसकी विवेचना जारी है। एसटीएफ को यह भी पता चला है कि गिरफ्त में आये दोनोंं आरोपति पति-पत्नी के रिश्तेदार बैग कटिंग करने वाले गिरोह में शामिल हैं। फिलहाल, एसटीएफ ने दोनों को किशनगंजथाना पुलिस को सौंप दिया, ताकि आगे कार्रवाई की जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in