cotwali-police-and-district-traffic-proceeded-till-night-challans-of-119-people-were-cut
cotwali-police-and-district-traffic-proceeded-till-night-challans-of-119-people-were-cut

कोतवाली पुलिस एवं जिला यातायात की रात तक चली कार्यवाही, 119 लोगों के चालान कटे

अनूपपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। शहर में बिना मास्क व अनावश्यक रूप से सडक़ों पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ गुरूवार को कोतवाली पुलिस एवं जिला यातायात द्वारा अलग-अलग स्थानों पर गुरूवार देर रात को कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही में 119 लोगों का चालान काटकर 11900 रूपए वसूले गए। इस दौरान लोगों को चेतावनी देते हुए कोरोना संक्रमण से अपने और परिवार के बचाव में मास्क पहनने की अपील की। बिना मास्क घरों से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ जिला यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 44 लोगों पर चालानी कार्यवाही करते हुए पर मास्क न पहनने पर 4400 रुपएं का समन शुल्क वसूल किया। जिला यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमरे ने बताया कि जिला मुख्यालय की सडक़ों पर बिना मास्क के घूमने पर राजस्व वसूला गया। थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर चेकिंग प्वाईंट लगाए गए थे। जहां लोगों के खिलाफ 75 चालानी कार्रवाई की गई और 7500 रूपए का चालान काटा गया। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in