corporation-issued-notice-to-the-company-doing-sewerage-work
corporation-issued-notice-to-the-company-doing-sewerage-work

निगम ने सीवरेज कार्य करने वाली कंपनी को जारी किया नोटिस

रतलाम, 16 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर एवं प्रशासक से लॉकडाउन अवधि में 13 स्थानों पर सीवरेज का कार्य पूर्ण किये जाने की विशेष अनुमति दिये जाने के पश्चात भी कुछ स्थानों पर कार्य प्रारंभ नहीं किये जाने, अतिरिक्त मिट्टी हटाने, रोलिंग एवं वाटरिंग तथा रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण नहीं किये जाने पर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने जयवरूड़ी इन्फ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। निगम आयुक्त ने सर्वप्रथम साक्षी पेट्रोल पम्प से नया गांव राधा-कृष्ण मंदिर तक प्रारंभ किये सीवरेज कार्य का निरीक्षण कर कम्पनी के इंजीनियर को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही खुदाई कार्य के दौरान पेयजल पाइप लाइन, नल कनेक्शन व दूरसंचार की केबल क्षतिग्रस्त ना हो, इसका विशेष ध्यान रखेने का भी निर्देश दिया। निगम आयुक्त ने सैलाना बस स्टैण्ड पर महाराणा प्रताप प्रतिमा तक दोनों तरफ 160 एम.एम. डाया की 150 मीटर कार्य का निरीक्षण करने पर अवगत कराया गया कि पाइप लाइन डालने का कार्य पूर्ण हो चुका है। निगम आयुक्त ने गेलड़ा नमकीन से चमारिया नाका तक 200 एम.एम. डाया की 700 मीटर बिछाई जा रही सीवरेज लाईन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने घांस बाजार तक लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण पाये जाने पर कम्पनी के इंजीनियरों के साथ चमारिया नाका तक का निरीक्षण कर निर्देश दिया कि वे इस कार्य को भी तेजी से कर 19 अप्रैल तक पूर्ण करें। इस दौरान उन्होंने फुलमण्डी के पास चल रहे सीवरेज कार्य का भी निरीक्षण किया। तोपखाना से चांदनी चौक तक चल रहे समतलीकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त ने रिस्टोरेशन कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। इसी तरह गौशाला रोड चौराहे पर भी रिस्टोरेशन कार्य किये जाने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त ने हाट की चौकी चौराहा से सुभाष नगर की सीवरेज लाईन जोड़ने के कार्य का निरीक्षण किया। हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in