coronas-infected-died-due-to-the-shutdown-of-oxygen-the-commission-took-cognizance
coronas-infected-died-due-to-the-shutdown-of-oxygen-the-commission-took-cognizance

ऑक्सीजन बंद होने से कोरोना संक्रमितों की मौत, आयोग ने लिया संज्ञान

भोपाल, 08 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने प्रदेश के सागर और खरगोन में ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से कोरोना संक्रमितों की मौत पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में कलेक्टर, तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सागर के अलावा कलेक्टर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खरगौन से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है। मानव अधिकार आयोग द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन नहीं मिलने से बीते 24 घंटों में दो शहरों में पांच मरीजों की मौत हो गई। पहली घटना सागर के बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज की है। यहां आईसीयू में चार कोविड मरीज भर्ती थे। अस्पताल में तीन दिन से ऑक्सीजन नहीं थी। जम्बो सिलेंडर से सेंट्रल लाइन में सप्लाई हो रही थी। मंगलवार की देर रात लाईन में ऑक्सीजन प्रेशर कम होने लगा और इससे सुबह प्लांट की इमरजेंसी लाईन में आग लग गई। लाईन को सुधारने और आईसीयू में सप्लाय प्रेशर बराबर रखने के लिये नॉन कोविड वार्डों और शिशु रोग विभाग के एनआईसीयू की सप्लाइ बंद कर दी गई, लेकिन तब तक चार मरीजों की मौत हो चुकी थी। दूसरी घटना खरगोन जिला अस्पताल में हुई। यहां कोविड वार्ड में भर्ती मरीज की बुधवार की सुबह मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in