मुझे कोरोना से लगाव है मास्क से नहीं...मैं बुरहानपुर का दुश्मन हूं

मुझे कोरोना से लगाव है मास्क से नहीं...मैं बुरहानपुर का दुश्मन हूं
मुझे कोरोना से लगाव है मास्क से नहीं...मैं बुरहानपुर का दुश्मन हूं

- बैनर बनाकर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के हाथों में तख्ती थमा रहे कर्मचारी - तहसील कार्यालय में कर्मचारी कर रहे आमजन को जागरूक बुरहानपुर, 20 जुलाई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में कईं लोग लापरवाही बरतने में पीछे नहीं है। इसे देखते हुए तहसील कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा जागरूकता फैलाई जा रही है। ऐसे लोगों के हाथों में तख्ती दी जा रही है जो मास्क नहीं पहनकर लापरवाही बरत रहे हैं। तख्ती पर लिखा है मुझे कोरोना से लगाव है मास्क से नहीं। मैं बुरहानपुर का दुश्मन हूं। इससे जहां मास्क नहीं पहनने वाला व्यक्ति शर्मिंदा हो रहा है तो वहीं अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिल रही है। सोमवार को तहसील कार्यालय में यह नजारा कईं बार देखने को मिला। कईं लोग मास्क होने के बावजूद हाथों में या जेब में लेकर घूमते नजर आने पर कर्मचारियों ने उन्हें टोका। जिन्होंने बहस करना चाही उनके हाथों में यह तख्ती थमा दी। सोमवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए सोमवार को सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 445 हो गई, जबकि 407 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 23 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कोविड 19 सेंटर में इलाज चल रही है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रमसिंह वर्मा ने बताया कि वर्तमान में एक्टिव मरीजों की इन सात नए मरीजों को मिलाकर 22 हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/निलेश जूनागढ़े/राजूू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in