corona-volunteer-team-distributed-ration-packets-at-vallabh-nagar-basti-bhopal
corona-volunteer-team-distributed-ration-packets-at-vallabh-nagar-basti-bhopal

कोरोना वॉलिंटियर टीम ने भोपाल की वल्लभ नगर बस्ती में राशन के पैकेट वितरित किए

भोपाल, 30 अप्रैल (हि.स.) । कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देशन में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए "कोरोना वालेंटियर" अभियान अंतर्गत उत्साह के साथ कोरोना वालेंटियर्स, स्वयंसेवक सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहें है। ये कोरोना वालेंटियर्स, स्वयंसेवक इस लोकहित और नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए समर्पित भाव से अपना कार्य कर रहे हैं। कोरोना वॉलिंटियर्स श्री जीन और उनकी टीम द्वारा आज वल्लभ नगर बस्ती में गरीब, असहाय तथा निर्धन परिवारों को आज 50 राशन के पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक हरीराम अहिरवार और उनकी टीम भी उपस्थित रही। इसके साथ ही सीएमसीएलडीपी छात्र पवन कुमार बरसे और उनकी टीम द्वारा भी घर-घर जाकर किराना वितरित किया जा रहा है। "मैं कोरोना वॉलिंटियर" अभियान अन्तर्गत स्वयं ही ग्राम के वार्डों में जाकर कोविड-19 की रोकथाम के लिये प्रत्येक घर में जाकर घरों को सेनिटाइज कर रहे है। वहीं गांव में कोरोना की रोकथाम के लिये दीवार लेखन का कार्य भी किया गया है। ताकि लोगों को जागरूक कर सकें। जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। उल्लेखनीय है कि म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक एवं अभियान के जिला नोडल अधिकारी, समाजसेवी, कार्यकर्ताओं, धार्मिक संगठनों, प्रस्फुटन समितियों, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों, नवांकुर संस्था और म.प्र.जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपना पंजीयन कराया है। समूह द्वारा ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने, मास्क लगाने और कोविड-19 से बचाव के प्रति जागरूक कर रही हैं। मोहल्ला टोली घर-घर जाकर जिला प्रशासन और प्रदेश के मुख्यमंत्री का संदेश भी पहुंचाने के लिए भी कार्य कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in