corona-volunteer-sunil-is-motivating-villagers-to-be-vigilant-and-get-vaccinated
corona-volunteer-sunil-is-motivating-villagers-to-be-vigilant-and-get-vaccinated

कोरोना वॉलेंटियर सुनील ग्रामीणों को सतर्कता बरतने और टीका लगवाने कर रहे हैं प्रेरित

भोपाल, 17 मई (हि.स.) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगे राजसेन जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए मैं कोरोना वॉलेंटियर्स अभियान के अंतर्गत कोरोना वालेंटियर्स द्वारा गॉवों में ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ ही वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यहां सिलवानी के तुलसीपार निवासी कोरोना वालेंटियर सुनील द्वारा ग्रामवासियों को बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। सभी लोग घर पर ही रहें और जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलें। उनके द्वारा ग्रामीणों को समझाईश दी जा रही है कि मास्क लगाए रखें और दो गज की दूरी बनाए रखें। बाहर से घर आने पर साबुन से अच्छी तरह हाथों को धोएं या सैनेटाइज करें। कोरोना वालेंटियर्स द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गॉव में सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही इसी के वयस्क लोगों को कोविड टीका लगवाने हेतु प्रेरित करते हुए बताया जा रहा है कि यह कोरोना से सुरक्षा का टीका है। वालेंटियर द्वारा अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण केन्द्र तक ले जाकर टीका लगवाने में मदद भी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in