corona-vaccines-started-to-be-implemented-at-10-centers-of-the-district
corona-vaccines-started-to-be-implemented-at-10-centers-of-the-district

जिले के 10 केन्द्रों पर लगना प्रारंभ हुए कोरोना के टीके

मंदसौर, 03 मार्च (हिस)। बुधवार को 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। गुप्ता आम व्यक्ति की तरह जिला अस्पताल में बने वैक्सीन सेन्टर पर पहुंचे और वैक्सीन लगवाई। अब स्वास्थ्य विभाग ने केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी है। आज जिले में 10 केंद्रों पर टीका लगाया गया। अभी स्वास्थय विभाग द्वारा जिला अस्पताल मंदसौर, गरोठ व भानपुरा सिविल अस्पताल, नारायणगढ़, मल्हारगढ़, धुंधड़का, सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़, नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन सेन्टर पर रजिस्ट्रेशन कराकर पहुंचने वालों को दोपहर 2 बजे से पहले वैक्सीन लगाई जा रही है वहीं बिना रजिस्ट्रेशन वालों को दोपहर 2 बजे से शाम को 5 बजे तक वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in