corona-vaccine-to-be-applied-to-navodaya-employees-before-school-opens
corona-vaccine-to-be-applied-to-navodaya-employees-before-school-opens

विद्यालय खुलने से पहले नवोदय कर्मचारियों को लगाई जाए कोरोना वैक्सीन

गुना, 21 फरवरी (हि.स.)। नवोदय विद्यालय के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाए। यह मांग विद्यालय समिति ने की है। संगठन के राष्ट्रीय प्रेस सचिव प्रशान्त कुमार चंसोरिया ने रविवार को बताया कि कलेक्टर की अनुमति से जिले में नवोदय विद्यालय खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की बात कही गई है। विद्यालय में विद्यार्थियों के कोरोना से बचाव में सभी इंतजाम पूर्ण कर लिए गए हैं लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि देश में अभी कोरोना पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में विद्यार्थियों के बीच जाकर अध्ययन कार्य करना मानसिक रूप से दवाब पैदा करेगा। स्टाफ को वेक्सीन लग जाने से स्टाफ सहज होकर विद्यार्थियों के बीच अध्यापन कार्य कर पाएंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते बंद आवासीय विद्यालयों को कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए खोल दिया गया है। अब विद्यार्थी छात्रावासों में रह सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in