corona-tableau-was-formed-on-republic-day-young-man-stumbling-for-payment
corona-tableau-was-formed-on-republic-day-young-man-stumbling-for-payment

गणतंत्र दिवस पर बनाई थी कोरोना झांकी, भुगतान के लिए ठोकरें खा रहा युवक

अशोकनगर, 02 मार्च(हि.स.)। बीते राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के लिए कोरोना बचाव का संदेश देने वाली झांकी बनाने वाला युवक अब झांकी बनाने के भुगतान के लिए दर-दर भटकता घूम रहा है। मंगलवार को जन सुनवाई में युवक चंद्रेश परिहार के द्वारा झांकी के भुगतान के लिए कलेक्टर अभय वर्मा को आवेदन भी दिया गया, यहां भी उसे केवल भुगतान के बदले कलेक्टर द्वारा आश्वासन ही दिया गया। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बीते 26 जनवरी को जिला प्रशासन के तत्वाधान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया था। जहां विभिन्न विभागों के द्वारा उनके विभागों से संबंधित झांकियों का निर्माण कराया गया था। समारोह स्थल पर इन मनमोहक झांकियों को देखकर आयोजक एवं दर्शकों ने खूब तालियां बजाकर इनको सराहा था। इन झांकियों के बीच जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना बचाव को लेकर एक झांकी समारोह स्थल पर प्रदर्शित की गई थी। स्वास्थ्य महकमे के लिए कोरोना बचाव के संदेश देती झांकी का निर्माण चंद्रेश परिहार द्वार किया गया था। चंद्रेश का कहना है कि उक्त झांकी के निर्माण को लेकर सीएमएचओ डॉ.हिमांशु शर्मा से 40 हजार रुपये देना तय हुआ था। जिसको लेकर डॉ. हिमांशु द्वारा केवल उन्हें झांकी बनाने का सामान लाने के लिए 20 हजार रुपये का भुगतान किया गया, इसके बाद उनके द्वारा उसकी मजदूरी और अन्य सामान का बाकी के 20 हजार रुपये का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कोरोना झांकी भुगतान के संबंध में हिन्दुस्थान समाचार से डॉ.हिमांशु ने कहा कि में फोन पर कोई बात नहीं करना चाहता आप डायरेक्ट आकर बात करें। वहीं चंद्रेश का कहना है कि डॉ.हिमांशु द्वारा उसका भुगतान न करने की स्थिति में उसके द्वारा 181 पर शिकायत की गई है। अब डॉ.हिमांशु कह रहे हैं कि तूने मेरी 181 पर शिकायत की है, अब तेरा कोई भुगतान नहीं मिलेगा, तेरे पास कोई लिखा पढ़ी भी नहीं है। उक्त संबंध में चंद्रेश परिहार द्वारा कलेक्टर अभय वर्मा से भी गुहार लगाते हुए कहा कि झांकी बनाने में उसके घर से पैसा लग गया है, वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा है, उसका भुगतान दिलाया जाए, वहीं अब कलेक्टर द्वारा भी युवक को भुगतान दिलाने के बदले में आश्वासन दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /देवेन्द्र ताम्रकार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in