गुना जिले के कोरोना पॉजिटिव की भोपाल में मौत
गुना जिले के कोरोना पॉजिटिव की भोपाल में मौत

गुना जिले के कोरोना पॉजिटिव की भोपाल में मौत

गुना, 05 जुलाई (हि.स.)। रविवार को जिले वासियों के लिए दो बुरी खबर मिली हैं। एक मधुसूदनगढ़ के ग्राम दुर्गपुरा का कोरोना पॉजिटिव मरीज की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, दूसरी सिटी कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद दुर्गपुरा के कोरोना पॉजिटिव मरीज का अंतिम संस्कार भोपाल में ही किया गया, जबकि प्रधान आरक्षक को जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। साथ ही उसके निवास व आसपास के इलाके को जोखिम क्षेत्र बना दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज आरक्षक के रूप में निकला था। जिसे आइसोलेशन में भर्ती हुए मुश्किल से 9 दिन हुए हैं। इसके दो तीन बाद ही आरक्षक के माता-पिता की रिपोर्ट कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद रविवार को प्रधान आरक्षक भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। जिसका सैंपल एक जुलाई को लिया गया था। मधुसूदनगढ़ के ग्राम दुर्गपुरा निवासी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने उसके परिजन व बांसखेड़ी निवासी ड्राइवर सहित परिजनों के कुल 39 कोरोना सैंपल लिए थे। इनमें से 20 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है जबकि 19 की रिपोर्ट आना शेष है। मधुसूदनगढ़ स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ मुकेश शर्मा ने बताया कि दुर्गपुरा का कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कुल 80 लोगों के सैंपल लिए गए थे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in