corona-freed-dindori-district-cm-shivraj-congratulated
corona-freed-dindori-district-cm-shivraj-congratulated

कोरोना मुक्त हुआ डिंडौरी जिला, सीएम शिवराज ने दी बधाई

भोपाल, 29 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। यहां पॉजिटिव प्रकरण कम होने के साथ ही रिकवरी प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई है। वही आगरमालवा जिले के बाद प्रदेश के डिंडौरी जिले में कोरोना संक्रमण के एक भी मामले शनिवार को सामने नहीं आए है। डिंडौरी के कोरोना मुक्त होने पर सीएम शिवराज ने बधाई दी है। सीएम शिवराज ने अपने संदेश में कहा कि मध्यप्रदेश में कोविड19 संक्रमण लगातार नियंत्रित होता जा रहा है। रिकवरी रेट 95प्रतिशत है, जबकि पॉजिटिविटी की दर 2.1 प्रतिशत रह गई है। डिंडौरी की जनता को बधाई देता हूं कि वहां एक भी पॉजिटिव प्रकरण नहीं आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थिति तेजी से सुधर रही है, लेकिन मुरैना में कल 48 और आज 75 पॉजिटिव केस आये हैं, यह चिंता की बात है। मैं मुरैना के भाइयों-बहनों से कहना चाहता हूं कि हमको स्थिति को संभालने के लिए गंभीरता से कोविड19 गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा, अन्यथा संकट बढ़ सकता है। मुरैना जिले में पॉजिटिव प्रकरण बढऩे पर सीएम शिवराज ने कहा कि मुरैना जिले में 75 पॉजिटिव केस आये हैं जबकि 19 मरीज रिकवर हुए हैं। स्थानीय जिला प्रशासन और जनता से मेरी अपील है कि समस्त गाइडलाइंस का पालन करते रहें। अगर हमने लापरवाही बरती, तो स्थिति पुन: भयावह हो सकती है। यह समय अंतिम चोट करने का है, इसलिए आप सभी पूरी सावधानी बरतें। साथ ही उन्होंने कहा कि आज डिंडौरी जिले में कोविड19 का एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। जिले की जागरुक जनता और जिला प्रशासन की सजगता के कारण हमारी स्थिति ठीक होती जा रही है। हमें इसी तरह सतर्क रहना होगा। सावधानी बरतना नहीं छोडऩा है। जल्द ही यह जिला कोरोना मुक्त होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in