corona-decreased-in-january-recovery-rate-was-968-percent
corona-decreased-in-january-recovery-rate-was-968-percent

जनवरी माह में घटा कोरोना का ग्राफ, रिकवरी रेट हुई 96.8 प्रतिशत

गुना, 29 जनवरी (हि.स.)। कोरोना के क्षेत्र में अच्छी खबर है। जनवरी माह लगातार कोरोना का ग्राफ गिरता जा रहा है। अब तक जनवरी माह के 28 दिनों में सिर्फ 95 की ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि पिछले माह दिसम्बर में 193 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं दूसरी ओर जनवरी माह में कोरोना वैक्सीन आने से भी लोगों को बहुत राहत मिली है। कोरोना का ग्राफ धीरे-धीरे घटने की बजह स्वास्थ्य विभाग वायरस को कमजोर होना बता रहा है। जिसके कारण लोग अब इसका शिकार आसानी से नहीं हो रहे हैं। वहीं लंबे समय से कोरोना संक्रमण काल झेल रहे लोगों ने अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ा ली है। जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे घटती जा रही है। जिसे स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बयां कर रहे हैं। जनवरी माह की ही बात करें अब तक 28 दिनों में 95 ही मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें भी ऐसे मरीजों की संख्या बहुत कम है जिन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करना पड़ा हो। ज्यादातर मरीज कम लक्षण वाले सामने आए हैं जिन्हें होम आइसोलेशन में ही रखा गया और वे ठीक भी हो गए। जनवरी माह में कोरोना मरीजों के ठीक होने की रेट 96.8 है। वहीं इस माह किसी भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है। यही नहीं महीने में तीन बार ऐसा मौका आया जब एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं निकला। इस पूरे महीने में सिर्फ 6 जनवरी को ही सबसे ज्यादा 15 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in