corona-curfew-in-the-entire-revenue-range-of-the-district-till-6-am-on-saturday-may-8
corona-curfew-in-the-entire-revenue-range-of-the-district-till-6-am-on-saturday-may-8

जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा में शनिवार 8 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू

सिवनी, 29 अप्रैल(हि.स.)। जिले के कलेक्टर एवं जिलादंडाधिकारी डाॅ.राहुल हरिदास फांटिग ने गुरूवार को दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत पारित आदेश के तहत शनिवार 08 मई 21 की सुबह 06 बजे तक जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू घोषित किया है। जारी आदेशानुसार कलेक्टर कार्यालय के आदेश क्रमांक 2528/एस. डब्ल्यू कोविड/ 21, दिनांक 10 अप्रैल 2021 के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण सिवनी जिला राजस्व सीमा में कोरोना कर्फ्यू लागू किए जाने के आदेश पारित किए गए थे, कार्यालयीन आदेश क्रमांक 2584/एस.डब्ल्यू./कोविड /2021 दिनांक 20 अप्रैल 21 के द्वारा कोरोना कर्फ्यू दिनांक 22 अप्रैल 21 की प्रातः 06 बजे से दिनांक 01मई 21 की प्रातः 06 बजे तक जारी रहेगा आदेश पारित किया गया है। तत्काल प्रभाव से उक्त कोरोना कर्फ्यू आदेश की अवधि 08 मई 21 की प्रातः 06.00 बजे तक की जाती है। आदेशानुसार यदि कोई व्यक्ति उपर्युक्त आदेश का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता के प्रावधानों के तहत अभियोजन की कार्यवाही की जावेगी ये आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील रहेगा एवं इस आदेश का उल्लंघन धारा 188 भारतीय दण्ड विधान अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आवेगा। आदेश की शेष शर्तें एवं कंडिकाएं इस कार्यालय के आदेश क्रमांक 2528/ एस. डब्ल्यू /कोविड/21 दिनांक 10 अप्रैल 2021 के अनुसार यथावत रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in