corona-blast-in-panna-48-patients-found-in-a-single-day
corona-blast-in-panna-48-patients-found-in-a-single-day

पन्‍ना में कोरोना विस्‍फो‍ट, एक ही दिन में मिले 48 मरीज

पन्ना में कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में मिले 48 मरीज 08/04/2021 पन्ना, 8 अप्रैल,(हि.स.)। जिले में पिछले बार की तुलना में इस बार कोरोना बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। अप्रैल माह में 8 अप्रैल तक कोरोना मरीजों की संख्या ढाई सौ पर पहुंच गई है। जिले से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को जिले में 48 नये कोरोना मरीज पाये गए हैं । स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार को पाए गए 48 संक्रमितों में से अकेले पन्ना शहर से 37 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इसके अलावा अजयगढ़ में 2, देवेंद्रनगर में 3, अमानगंज/गुनौर में 2 एवं पवई में 4 कोरोना मरीज पाये गये हैं। अप्रैल के पहले सप्ताह में 1 तारीख से 8 तारीख तक कुल एक्टिव केस 250 पहुंच गये हैं तथा अभी तक 6 लोगों की मौत होने की जानकारी दी गई है। प्रदेश सरकार द्वारा इस बात की घोषणा की जा चुकी है कि जिन जिलों में औसतन 20 से अधिक मरीज पाये जाएंगे, वहां पर लॉकडाउन की कार्रवाई की जायेगी। ऐसे में जिस तरह के हालात पन्ना में पिछले दिनों के दौरान सामने आये हैं, उनमें पन्ना जिले में भी लॉकडाउन के हालात निर्मित होने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार 1 अप्रैल 2021 तक पन्ना जिले में कुल 1260 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे, जिनकी संख्या 8 अप्रैल को बढ़कर 1439 हो चुकी है। जागरूकता के प्रयास सिर्फ कागजों एवं फोटो सेशन तक कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को भी जिला प्रशासन अपनी अन्य योजनाओं की तरह ले रहा है। जैसा कि योजनाओं की प्रगति के कागजी घोडे दौडाये जाते हैं और धरातल पर वास्तविकता कुछ और होती है ऐसा ही पन्ना में देखा जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जो जागरूकता के प्रयास किये जा रहे हैं वे कागजों एवं फोटो सेशन तक सिमट कर रह गये हैं । धरातल पर कुछ भी नहीं हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेश पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in