सहकारिता मंत्री के बयान पर मचा घमासान, अब गोविंद सिंह ने साधा निशाना
सहकारिता मंत्री के बयान पर मचा घमासान, अब गोविंद सिंह ने साधा निशाना

सहकारिता मंत्री के बयान पर मचा घमासान, अब गोविंद सिंह ने साधा निशाना

भोपाल, 19 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया द्वारा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर दिए विवादित बयान के बाद मचा सियासी घमासान थमता नजर नहीं आ रहा है। पीसी शर्मा के बाद अब पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ गोविंद सिंह ने मंत्री अरविंद भदौरिया द्वारा दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, जीतू पटवारी को लेकर दिए बयान पर तीखा प्रहार करते हुए निशाना साधा है। गोविंद सिंह ने रविवार को मंत्री भदौरिया के बयान पर पलटवार करते हुए संघ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अरविंद भदौरिया को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी करने की ट्रेनिंग दी है। कुछ दिन पहले मैंने अरविंद भदौरिया से कहा था कि अब तुम मप्र की साढ़े सात करोड़ जनता के प्रतिनिधि हो, सोच समझकर बात करना चाहिए। तब उन्होंने कहा था कि मैं आपकी बात का ध्यान रखूंगा, लेकिन वे फिर भी ऐसी बात कर रहे है। गौरतलब है कि शनिवार को मंत्री बनने के बाद पहली बार भिंड पहुंचे मंत्री भदौरिया ने कार्यकर्ताओं को मंच से संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर दी थी। सिंधिया के टाइगर वाले बयान पर दिग्विजय की माधवराव के साथ मिलकर शेर का शिकार करने वाले बयान पर पलटवार करते हुए अरविंद भदौरिया ने कहा था कि "मैं बेंगलुरु में था, तब दिग्विजय सिंह मेरे भाई पर केस दर्ज करके पुलिस से उठवा रहे थे, तेरे बाप में हिम्मत है। मैं चंबल की माटी में पैदा हुआ हूं, किसी से डरता नहीं हूं। मंत्री ने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह कहते हैं कि 2-2 टाइगर मारेंगे, तेरे बाप ने भी कभी टाइगर नहीं मारे होंगे।" हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in