continuous-progress-of-surkhi-is-my-final-thought-revenue-minister-rajput
continuous-progress-of-surkhi-is-my-final-thought-revenue-minister-rajput

सुरखी की निरंतर प्रगति मेरी अंतिम सोचः राजस्व मंत्री राजपूत

जैसीनगर विकासखंड अंतर्गत कनेरागौंड़ में 300 लाख के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन भोपाल, 06 फरवरी (हि.स.)। सुरखी मेरा जीवन है, सुरखी मेरा परिवार है, मेरी राजनीति की शुरूआत भी सुरखी है, यही मेरा आत्मविश्वास व सम्मान है। सुरखी की निरंतर प्रगति मेरी अंतिम सोच है, जियेंगे तो सुरखी के लिए और मरेंगे तो सुरखी के लिए। यह बात राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार को कनेरागौंड़ में 1 करोड़ के हाईस्कूल के भवन लोकार्पण समारोह में कही। इस दौरान उन्होंने कनेरागौंड़ से धाउ तक 1 करोड़ 20 लाख की लागत के पहुंच मार्ग सहित 300 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। ग्रामवासियों ने बुंदेली परंपरा से मंत्री राजपूत का स्वागत किया। ठाकुर बब्बा मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री राजपूत ने कहा कि अधिक से अधिक विकास कार्य कराने के लिए हम वचनबद्ध हैं, चुनाव में जो भी घोषणाएं की है, उनको पूरा करना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि 1 करोड़ का स्कूल भवन बनकर तैयार हो गया है, यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को फर्नीचर, पेयजल सहित खेलने की पर्याप्त व्यवस्था है। कनेरा के लोगों को धाउ या घूघर गांव जाने में परेशानी होती थी, अब तीनों गांव एक दूसरे से जुड़ेंगें, जिसका भूमिपूजन कर दिया है। उन्होंने कहा कि 100 साल से अयोध्या में भगवान श्रीराम बाहर बैठे रहे, धन्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने मंदिर निर्माण का काम लगा दिया। रामशिला यात्रा के दौरान दान पेटीयों में 7 लाख रुपये निकले है, जिसे लेकर सभी के साथ निकट समय में अयोध्या जाकर दान करेंगे। मंत्री राजपूत ने कहा कि मंदिर के दरबार में दान दिया हुआ 10 रुपया भी 10 लाख के बराबर होता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजकुमार धनौरा, ओमकार सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in