conspiracy-to-implicate-police39s-assistant-in-arresting-criminals-for-40-years
conspiracy-to-implicate-police39s-assistant-in-arresting-criminals-for-40-years

40 साल से अपराधियों को पकड़वाने में पुुलिस के मददगार को ही फंसाने की साजिश

गुना, 13 फरवरी (हि.स.)। जिले के पुलिस महकमे में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लंबे समय से एक ही जगह पर पदस्थ रहने से अधिकारियों के कई गुट बन चुके हैं। जो अपने स्वार्थ सिद्धी के लिए ऐसे लोगों को भी साजिश में फंसाने में लग गए हैं जो बीते काफी समय से पुलिस के लिए अपराधियों को पकडऩे में मददगार बने हुए हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं संग्राम सिंह यादव निवासी भार्गव कालोनी थाना कैंट, जिन्होंने एसपी ऑफिस स्थित साइबर सेल में पदस्थ मसीह खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। संग्राम सिंह द्वारा एसपी, मानव अधिकार आयोग भोपाल, राज्यपाल, डीजीजी, गृहमंत्री सहित मुख्यमंत्री को भेजी गई शिकायत में बताया है कि वह वर्ष 1980 से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जिले भर में अपराधियों को पकड़वाने में पुलिस की मदद कर रहे हैं। लेकिन मसीह खान उनसे रंजिश रखते हैं। जिन्होंने उन्हें धमकाते हुए कहा कि तू हमारे विभाग के बड़े बड़े अधिकारियों को सूचना देता है। क्योंकि मैंने उसके रिश्तेदारों को अशोकनगर, शिवपुरी एवं गुना में जुआ खेलते पकड़वाए हैं। इसी रंजिश के कारण ही मसीह खान ने मेरा मोबाइल साइबर लाइन में डाल दिया है। संग्राम सिंह का आरोप है कि मसीह जुआरियों, सटोरियों, स्मैक विक्रेताओं एवं आईपीएल मैच सट्टे वालों से मिला हुआ है। यही नहीं दस दिन पूर्व इसकी वीडियो भी प्रधान आरक्षक नीरज टोनी द्वारा वायरल कर दी गई है। बकौल संग्राम सिंह, मसीह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। यही नहीं बलात्कार जैसे गंभीर अपराध में फंसाने की साजिश रच रहा है। इस कारण वह अगस्त माह से ही परेशान घूम रहा है। तत्कालीन एसपी लोढ़ा ने हटा दिया था संग्राम सिंह ने अपनी शिकायत में बताया है कि मसीह खान अपराधियों को संरक्षण प्रदान करता है। इसी कारण पूर्व एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने इसे हटा दिया था। उस समय मसीह का स्थानांतरण अशोकनगर कर दिया था। लेकिन वह वापस फिर से गुना आ गया। मसीह से उसकी जान को खतरा है इसलिए उसे ग्वालियर संभाग से बाहर स्थानांतरण करने की मांग की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in