congress39s-unique-way-of-protesting-against-inflation-gas-tanks-thrown-in-the-pond
congress39s-unique-way-of-protesting-against-inflation-gas-tanks-thrown-in-the-pond

कांग्रेस का महंगाई के विरोध में अनोखा तरीका, तालाब में फेंकी गैस टंकियां

मंदसौर, 06 मार्च (हि.स.)। रसोई गैस की कीमतों में बेहताशा वृद्धि के विरोध में शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस मल्हारगढ़ द्वारा अध्यक्ष अनिल शर्मा की अगुवाई में एक अनूठा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान गैस की टंकीयों को काका साहब गाडगिल बांध में फेंक कर बढ़ती रसोई गैस की कीमतों का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की गई और सिर पर लकड़ी लाकर खाना भी बनाया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि केंद्र में जब से भाजपा की मोदी सरकार आई है, रसोई गैस के दाम आज आसमान छू रहे हैं। पेट्रोल डीजल के भावों में बेहताशा वृद्धि ने किसान गरीब मजदूर की कमर तोड़कर रख दी है। मोदी सरकार पूंजीपतियों को ही फायदा पहुंचाने का काम कर रही है, उन्हें किसान गरीब मजदूर की चिंता के बजाय अम्बानी-अडानी की चिंता ज्यादा है। शर्मा ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने गरीबो को उज्ज्वला योजना के नाम पर ठगा है। मुफ्त में सिलेंडर तो मिलगया पर हजार रुपये में गैस को भरवायेगा, इस योजना के सत्तर प्रतिशत परिवारों के सिलेंडर खाली हैं और यह सभी परिवार चूल्हे पर खाना बनाने पर मजबूर हैं।मोदी सरकार को तुरंत बढ़ी हुई गैस कीमतों को वापस लेना चाहिए, अन्यथा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, कांग्रेस नेता मोहनलाल गुप्ता, अनिल बोराना, अजहर हयात मेव, लियाकत मेव, अरविंद सोनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची , बंशीलाल पाटीदार, भूपेंद्र महावर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विजेश मालेचा, भंवर राठौर, गोपाल पाटीदार, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in