Congress's Kisan Sammelan in Chhindwara on 16 and 20 January in Morena in protest against agricultural laws
Congress's Kisan Sammelan in Chhindwara on 16 and 20 January in Morena in protest against agricultural laws

कृषि कानूनों के विरोध में 16 को छिंदवाड़ा और 20 जनवरी को मुरैना में कांग्रेस का किसान सम्मेलन

भोपाल, 09 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के कृषि कानून का विरोध कर रही है। इसी क्रम में कांग्रेस 7 जनवरी से 15 जनवरी 2021 के मध्य जिला एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटियों द्वारा एक दिन का धरना-प्रदर्शन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चन्द्रप्रभाष शेखर ने शनिवार को बताया कि कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार के तीनों कृषि कानूनों को लेकर प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर इन कानूनों को रद्द करने की मांग कर रही है। शेखर ने बताया कि आगामी दिनों में दिनांक 9 जनवरी को भिंड जिले के लहार एवं 12 जनवरी को भिंड जिले के गोहद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह 11 जनवरी को सतना, 12 जनवरी को रीवा, 13 जनवरी को सीधी एवं 14 जनवरी को सिंगरौली जिले में किसानों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 16 जनवरी को छिन्दवाड़ा जिले में आयोजित किसान सम्मलेन एवं 20 जनवरी को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आयोजित किसान सम्मलेन में शामिल होंगे। संगठन प्रभारी ने दिल्ली बार्डर पर पिछले 43 दिनों से आंदोलित किसानों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए दु:ख जाहिर किया एवं मोदी सरकार की हठधर्मिता को किसानों के खिलाफ बताते हुए कांग्रेस पार्टी की किसानों के प्रति समर्पण एवं किसानों के लिए अंतिम दम तक लड़ाई लडऩे की बात दोहराई। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in