congress-took-a-dig-at-the-shootout-in-front-of-the-minister39s-bungalow-said---39criminal-self-reliant-in-mp39
congress-took-a-dig-at-the-shootout-in-front-of-the-minister39s-bungalow-said---39criminal-self-reliant-in-mp39

मंत्री के बंगले के सामने गोलीबारी पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- ‘मप्र में अपराधी आत्मनिर्भर’

भोपाल, 07 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश सरकार के मंत्री ओपीएस भदौरिया के बंगले के सामने बीती रात रेत माफिया द्वारा की गई कथित गोलीबारी की घटना पर कांग्रेस ने तंज कसा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने घटना को कानून व्यवस्था के लिए एक त्रासदी बताते हुए सरकार से मांग की है कि अपराधियों के इन बढ़ते हौसले पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की नीति मुख्यमंत्री स्पष्ट करें। कांग्रेस नेता गुप्ता ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि दो दिन पहले पुलिस बल के साथ रेत माफिया ने ग्वालियर में डेढ़ घंटे तक चांदमारी की पुलिस के एक जवान ने अन्याय और तनाव के चलते बंदूक उठा कर बागी होने की घोषणा कर दी। वनरक्षक की शिकार माफिया ने गोली मारकर हत्या कर दी और अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा डीजीपी के बीच में अधिकारों की लड़ाई चल रही है। उन्होंने सरकार पर सवाल साधते हुए कहा कि क्या मुख्यमंत्री जी प्रदेश में सकारात्मक शक्तियों की जगह नकारात्मक और आपराधिक शक्तियां आत्मनिर्भर हो गई हैं? क्या मध्य प्रदेश की 8 करोड़ जनता ने ऐसी ही सरकार की अभिलाषा की है जवाब तो देना होगा। भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि किसान नेताओं को तो सरकार ने एक दिन पूर्व घरों से उठाया लिया लेकिन माफिया को उन्मुक्त छोड़ा जा रहा है। क्या यही सुशासन है? गुप्ता ने एक एक बार फिर से मांग की है कि इन सारी घटनाओं को एक साथ जोडक़र इनकी जांच हाई कोर्ट जज से कराई जाए या सरकार प्रदेश की जनता को वस्तु स्थिति से अवगत कराने के लिए तथ्यों को जनता से साझा करे। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in