congress-should-tell-is-it-with-gandhiji-or-with-godse--mukesh-chaturvedi
congress-should-tell-is-it-with-gandhiji-or-with-godse--mukesh-chaturvedi

कांग्रेस बताए, वो गांधीजी के साथ है या गोडसे के? : मुकेश चतुर्वेदी

भोपाल, 15 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस और उसके नेता सिर्फ दिखावे के लिए गांधी जी की बात करते रहे हैं। वास्तव में उन्हें गांधी जी के मूल्यों से कुछ भी लेना देना नहीं है। वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल के मामले में कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह का रवैया अपनाया है, उससे तो यह साबित होता है कि कांग्रेस पार्टी गोडसे की भक्त है और गोडसे के विरोधी उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं हैं। यह बात भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल को पार्टी से निकाले जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। चतुर्वेदी ने कहा कि वरिष्ठ नेता और एआईसीसी सदस्य मानक अग्रवाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा एक गोडसे समर्थक नेता को कांग्रेस पार्टी में शामिल किए जाने के निर्णय का विरोध किया था। उनके अलावा पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव जैसे नेताओं ने भी कमलनाथ के इस निर्णय पर सवाल उठाए थे। लेकिन उनकी बातों को अनसुना करते हुए कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल को ही 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया। मुकेश चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा पर गोडसे समर्थक होने के झूठे आरोप लगाती रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी तो यथार्थ में गोडसे समर्थक है। गोडसे समर्थक एक नेता को कांग्रेस में बनाए रखने के मोह में पार्टी के नेतृत्व ने एक निष्ठावान नेता को बाहर का रास्ता दिखा दिया। चतुर्वेदी ने कहा कि गांधी जी के नाम का ढोल पीटने वाली कांग्रेस ने अपने इस निर्णय से एक बार फिर बापू और उनकी शहादत का अपमान किया है। ऐसे में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को देश की जनता के सामने यह स्पष्ट करना चाहिए कि कांग्रेस वास्तव में गांधी जी के मूल्यों का अनुसरण करती है या गोडसे के रास्ते पर चलने लगी है? हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in