congress-said-to-play-siren-new-government-gimmick-in-the-name-of-corona
congress-said-to-play-siren-new-government-gimmick-in-the-name-of-corona

सायरन बजाने को कांग्रेस ने बताया कोरोना के नाम पर सरकार की नई नौटंकी

भोपाल, 23 मार्च (हि.स.)। शिवराज सरकार ने एक नई नौटंकी शुरू कर दी है। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने की वजह आपदा में अवसर की तलाश कर रही है शिवराज सरकार। जबकि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार से उपर पहुँच चुका है। यह बात बुधवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कही। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले साल जब कोरोना फैल रहा था तब भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर सरकार बनाने में लगी थी। जिसके चलते ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण की यह स्थिति बनी। पटवारी ने कहा कि मास्क लगाना और सामाजिक दूरी बनाए रखना आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। जिसका पालन सबको करना चाहिए और कांग्रेस पार्टी भी इसके लिए समाज के प्रत्येक वर्ग और प्रदेशवासियों से अपील करती है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाए और समाजिक दूर बनाए रखे। लेकिन वहीं कोरोना से बचाव के लिए जहाँ बड़े-बड़े विज्ञापन छपवाकर शिवराज सरकार प्रयास कर रही है तो वही भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों मे कही भी इसका असर नहीं दिखाई देता है। भाजपा के कार्यक्रमों में मास्क तो छोड़े, सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर-दूर तक नजर नहीं आता। जबकि मुख्यमंत्री बाजार-बाजार जाकर लोगों को मास्क लगा रहे है और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि विज्ञापन वाली सरकार सिर्फ आपदा में अवसर ढूंढ़ती है। सारे प्रतिबंध आम जनता के लिए है, लोगों को परेशान करने के लिए है शराब की दुकानें साढ़े 11 बजे तक खुलेंगी और कर्फ्यू 10 बजे ही लग जाएगा यह समझ से परे है। कोरोना संक्रमण को हराने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है लेकिन स्वयं भाजपा की सरकार नहीं चाहती कि कोरोना संक्रमण खत्म हो क्योंकि यह आपदा में अवसर ढूंढ़ते है। शिवराज सरकार ने 30 करोड़ का काढ़ा जनता में बांट दिया, लेकिन प्रदेश में किसी को यह काढ़ा मिला नहीं। विधानसभा के बजट सत्र में मेरे द्वारा इसको सवाल किया गया लेकिन सरकार गोलमोल जबाब देती नजर आई। जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि कोरोना के नाम पर शिवराज सरकार भ्रष्ट्राचार कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in