Congress observer knows the suggestions of workers regarding the civic body elections
Congress observer knows the suggestions of workers regarding the civic body elections

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षक ने जाने कार्यकर्ताओं के सुझाव

अशोकनगर, 16 जनवरी (हि.स.)। नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी अब आरंभ हो गयी है। इन सरगर्मियों के चलते कांग्रेस कमेटी की ओर से नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अशोकनगर जिले में पर्यवेक्षक बनाए गए अलबेल घुरैया और सह प्रभारी रूपकिरण कौर शनिवार को अशोकनगर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अपने अपने सुझाव रखे। इस दौरान कांग्रेस पर्यवेक्षक अलबेल घुरैया ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसका सीधा आशय यह है कि हर हाल में नगरपालिका में कांग्रेस बहुमत में आना चाहिए। जो भी पार्षद से लेकर अध्यक्ष पद के दावेदार है। जो भी दावेदार जीतने योग्य होंगे उन्हें प्रत्याशी बनाया जाएगी। टिकट एक को मिलेगा सबको मिलकर पार्टी को विजय दिलाने के प्रयास करने होंगे। सारे कार्यकर्ता अभी से अपने आप को तैयार कर लें। सहप्रभारी श्रीमती कौर ने कहाकि अशोकनगर में कार्यकर्ता ठान लें तो कांग्रेस को कोई हरा नहीं सकता। कार्यकर्ता कोई भी हो न तो वह छोटा होता है और न बडा होता है। पार्टी के लिए काम करने वाला हर कार्यकर्ता बराबर है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरिसिंह रघुवंशी ने कहाकि इस बार टिकटों का चयन अशोकनगर स्तर से ही होगा। जिस तरह के पार्टी के निर्देश है उन निदेशों के अनुसार हमें मिलकर तय करना होगा कि कौन उम्मीदवार वार्ड के लिए और कौन अध्यक्ष पद के लिए श्रेष्ठ है। कार्यक्रम के पश्चात पर्यवेक्षक से बारी-बारी से कांग्रेसजनों ने मुलाकात की। जिसके बाद जो भी उम्मीदवारी की दौड में है ऐसे अध्यक्ष पद से लेकर पार्षद पद के दावेदारों को प्रोफार्मा प्रदान किए गए। जिसमें जानकारी के साथ उसे जमा करने की प्रक्रिया अपनाई गयी। हिन्दुस्थान समाचार/ देेेवेन्द्र ताम्रका-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in