वरिष्ठ कांग्रेस विधायक ने बंद कमरे में की गृहमंत्री से मुलाकात, कांग्रेस में हडक़ंप
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक ने बंद कमरे में की गृहमंत्री से मुलाकात, कांग्रेस में हडक़ंप

वरिष्ठ कांग्रेस विधायक ने बंद कमरे में की गृहमंत्री से मुलाकात, कांग्रेस में हडक़ंप

भोपाल, 20 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले टूट की कगार पर खड़ी कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट कर जीत दोबारा सत्ता हासिल करने का ख्वाब देख रही है। इसके लिए रविवार रात को ही पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने विधायक दल की बैठक बुलाकर विधायकों को एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ बड़े आंदोलन की शपथ दिलाई थी। लेकिन कुछ घंटों बाद ही सोमवार सुबह कांग्रे को उस समय झटका लगा जब पिछोर से कांग्रेस विधायक केपी सिंह गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे। मप्र की राजनीति में इन दिनों काफी उथल पुथल मची है। ऐसे में सोमवार सुबह जब वरिष्ठ कांग्रेस विधायक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे तो कांग्रेस में हडक़ंप मच गया। दोनों ने बंद कमरे में लंबी चर्चा की। दोनों की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चा हो गई है और इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस विधायक केपी सिंह भाजपा नेताओं के संपर्क में हो, इसके पहले भी मंत्री नही बनाए जाने से नाराज केपी ने बगावती तेवर दिखाए थे। वहीं कई मौकों पर केपी सिंह गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की तारीफ भी कर चुके हैं। गृहमंत्री से मुलाकात के बाद केपी सिंह वहां से मीडिया से बात किए बिना ही चले गए और गृहमंत्री ने भी इस मुलाकात पर कुछ भी कहने से चुप्पी साध ली। ऐसे में अब सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है कि क्या कांग्रेस को एक ओर विधायक का झटका मिलने वाला है। हालांकि सूत्रों की माने तो मप्र के 4-5 कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं। अब देखना यह है कि अगर इसी तरह कांग्रेस विधायक पाला बदलते रहे तो उपचुनाव में जीत का दावा कर रही कांग्रेस का राजनीतिक ऊंट किस करवट बैठेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in