congress-made-serious-allegations-against-the-government-demanded-reduction-of-excise-duty-from-petrol-and-diesel
congress-made-serious-allegations-against-the-government-demanded-reduction-of-excise-duty-from-petrol-and-diesel

कांग्रेस ने सरकार पर लगाये गंभीर आरोप, पेट्रोल-डीजल से एक्साईज ड्यूटी घटाये की मांग की

भोपाल, 13 जून (हि.स.)। पेट्रोल- डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर बनी हुई है और निशाना साध रही है। प्रदेश कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार से पेट्रोल डीजल से एक्साईज ड्यूटी घटाने और जनता को महंगाई से राहत देने की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि जब दांत हैं तब चने नहीं, जब चने हैं तब दांत नहीं। भारत सरकार इस दोहरी नीति पर चलकर जनता को राहत पहुंचाने का अभिनय कर रही है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने रविवार को जारी बयान में जीएसटी की नई नीति को अपरिपक्व बताते हुए सरकार से जानना चाहा कि पिछले 3 महीने से जब देश का आम आदमी मर रहा था लोगों के पास पैसे नहीं थे तब आक्सीजन, दवाई, इंजेक्शन, एम्बूलेंस पर जीएसटी लदा हुआ था। आज जब इनकी आवश्यकता कम हो गई है तो जीएसटी हटा लिया गया है। अब देश की जनता को अपने प्राणों की सुरक्षा के लिए वैक्सीन की जरूरत है तो वैक्सीन पर से जीएसटी नहीं हटाया गया है आखिर यह कौन सी नीति है? कांग्रेस नेता ने कहा कि जब जनता को राहत की जरूरत है तब उस पर वजन डाला जा रहा है और जब स्वाभाविक रूप से बाजार में खपत कम हो गई है तो उस पर से जीएसटी हटा लिया। यह दोहरी नीति देश के लिए और देश की जनता के कल्याण के लिए अनुकूल नहीं है । भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि 104 रुपये लीटर का पेट्रोल लोगों की जान ले रहा है। महंगाई आसमान पर है लेकिन सरकार मुनाफे में कमी करने को तैयार नहीं है। उन्होंने मांग की कि मोदी जी पेट्रोल डीजल पर एक्साईज ड्यूटी कम करें। परिवहन की कीमतों के कारण एम एस एम ई बाजार में टिक नहीं पा रहा है। अब देश का पूरा व्यापार फ्लिपकार्ट, अमेजान, विलमार और जियो माल के पास चला जायेगा और स्थानीय बाजारों की आर्थिक गतिविधियों में हिस्सेदारी नगण्य हो जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in