congress-made-issue-of-health-minister39s-inaction
congress-made-issue-of-health-minister39s-inaction

स्वास्थ्य मंत्री की निष्क्रियता को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा

मंदसौर 15 अप्रैल (हि.स.) प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस का कहना है कि जब महामारी अपना विकराल रूप दिखा रही है तो राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कहीं नहीं दिख रहे हैं। गुरुवार को मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा की अगुवाई में कांग्रेसी पुलिस चौकी पंहुचे व राज्य के स्वास्थय मंत्री प्रभुराम चौधरी की गुमशुदगी की शिकायत सौंपी। आवेदन में लिखा गया है कि कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जारही है और अभी तक अनेक लोग इस बीमारी से मर भी चुके हैं। ऐसी भयावह स्थिति में स्वास्थ्यमंत्री, जिनकी पहली जवाबदारी है, कही से कही तक नजर नही आ रहे हैं। कोरोना काल मे इस तरह स्वास्थ्य मंत्री के गायब होने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ ने ढूंढ कर लाने वाले व्यक्ति को 5100 रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं चौपट हो गई है, कोरोना पीड़ितों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है, रेमेडिवीसर इंजेक्शन की जमकर काला बाजारी हो रही है, पर कोई सुनने वाला नहीं है। स्थिति संभालने में अयोग्य स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in