congress-leaders-including-digvijay-started-non-political-farmer-mahapanchayat-from-delanpur
congress-leaders-including-digvijay-started-non-political-farmer-mahapanchayat-from-delanpur

दिग्विजय सहित कांग्रेस नेताओं ने डेेलनपुर सेे शुरू की गैर राजनैतिक किसान महापंचायत

रतलाम, 04 मार्च (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के विरष्ठ नेता दिग्विजयसिंह, भारत कृषि समाज केे अध्यक्ष अरुण यादव तथा हरियाणा केे किसान नेता गुरूनाम सिंह, पूर्व प्रदेेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया सहित कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में गुरुवार को जिला मुख्यालय सेे करीब 10 किमी दूर ग्राम डेेलनपुर में कृषि कानूनों के विरोध तथा किसान आंदोलन केे समर्थन में गैर राजनैतिक किसान महापंचायत की शुरूआत की गई। यह किसान महापंचायत मध्यप्रदेश में पहली पंचायत यहां से प्रारंभ हुई है। इस संकल्प केे साथ कि किसानों के हकों के लिए गैर राजनैतिक तौर पर संघर्ष किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस आयोजन के लिए कोई मंच नहीं बनाया गया। सभी नेता किसानों के साथ जमीन पर ही बैठे थे। उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनी और उन्हें दिल्ली बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन केे संबंध में जानकारी भी दी। किसानों को बताया गया कि किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने की मांग को लेकर यह आंदोलन विगत 90 दिनों से चल रहा है। महापंचायत में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के घर से एक मुट्ठी अनाज तथा पांच रुपयेे झोली में लेने के बाद कार्यक्रम की शुरूआत हुई और वक्ताओं ने किसानों के बीच अपनी बात कही। इन नेताओं के साथ ही डा. अजय बरेला, विधायक हर्ष विजय गेहलोत, मनोज चावला, युवा कांग्रेस केे प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा सहित आसपास जिलों के कई नेतागण एवं किसान उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा कि कृषि कानून किसान को गुलाम बना देंगे, मंडिया बंद हो जाएगी, महंगाई बढ़ेेगी। उन्होंने केंद्र सरकार से तीनों कृषि बिलों को वापस लेने की मांग करते हुए किसानों को लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की भी मांग की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष भरावा ने बताया कि किसानों से एकत्र गेहूं दिल्ली आंदोलन में दिया जाएगा व रुपये राम मंदिर ट्रस्ट में जमा किए जाएंगे। संचालन किसान नेता डीपी धाकड़ व राजेश पुरोहित ने किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से राजनैतिक चर्चा नहीं की..... पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सर्किट हाउस पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे आज किसानों की समस्याओं के अलावा कोई बात नहीं करेंगे। उन्होंने न तो कोई राजनैतिक प्रश्नों के जवाब दिए और न ही किसी समस्या पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में किसान विरोधी बिलों को निरस्त करने की मांग को लेकर डेेलनपुर में किसान महापंचायत की शुरूआत कर रहे हैं। यह पूरी तरह गैर राजनैतिक महापंचायत है, जिसमें हर वर्ग और हर दल के लोगों को जोडऩे का काम किया जाएगा। उन्होंने मंडी में किसानों की समस्याओं का भी जिक्र किया। भारत कृषक समाज के अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने 14 हजार करोड़ रुपया किसानों का माफ किया था,लेकिन वर्तमान सरकार खोखली है इसकेे पास देने के लिए पैसा भी नहीं है। पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा, विधायक कांतिलाल भूरिया, विक्रांत भूरिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेेन्द्र कटारिया, जिलाध्यक्ष राजेश भरावा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर काफी संख्या में कांग्रेसजन सर्किट हाउस पहुंचे थे। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in