कांग्रेस में कांफिडेंस नही, कमलनाथ पर विधायकों को कभी भरोसा नहीं रहा: नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस में कांफिडेंस नही, कमलनाथ पर विधायकों को कभी भरोसा नहीं रहा: नरोत्तम मिश्रा

कांग्रेस में कांफिडेंस नही, कमलनाथ पर विधायकों को कभी भरोसा नहीं रहा: नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, 20 जुलाई (हि.स.)। मप्र मेें उपचुनाव से पहले टूट रही कांग्रेस और नाराजगी के बाद विधायकों के दल बदलने के बीच कमलनाथ ने विधायक दल की बैठक बुलाकर सभी को एकजुट करने का प्रयास किया। कमलनाथ ने विधायकों को उपचुनाव में एकजुट होकर भाजपा को घेरने की शपथ दिलाई है और सत्ता में वापसी का दावा कर रहे हैं। उनके दावे पर मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस केवल कांफिडेंस दिखा रही है, लेकिन कमलनाथ पर विधायकों को भरोसा नहीं है। ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे, तब भी पूरे विधायक बैठकों में नहीं पहुंच पाते थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कॉन्फिडेंस नहीं, केवल जाहिर कर रहे हैं ताकि बाकी और लोग न निकल जाएं। कमलनाथ पर के विधायकों का कभी भरोसा नहीं रहा, जब वो मुख्यमंत्री थे तब भी नहीं और अब भी नहीं। उनकी पार्टी टूट रही है तो शपथ की बात इसलिए कह रहे हैं ताकि विधायक भ्रम में रहें, लेकिन अब कोई भ्रम में रहने को तैयार नहीं। वहीं दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए मंत्री मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह हमेशा आ-समाजिक तत्वों की आवाज उठाते रहे हैं, कांग्रेस हमेश दलितों के नाम पर राजनीति करती आई है, भलाई के लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह हो या कमलनाथ सभी को ट्वीट के माध्यम से राजनीति की जल्दी लगी है। जब प्रदेश में कांग्रेस की 15 महीने की सरकार थी, तब दलित पर जुल्म को लेकर किसी का ट्वीट नहीं दिखता था। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण पर शरद पवार के सवाल उठाए जाने पर मंत्री मिश्रा ने कहा कि यह मामला करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा है। इतने लंबे इंतजार के बाद भूमिपूजन का शुभ अवसर आया है और शरद पवार जैसे नेता सवाल उठा रहे हैं तो दिग्विजय सिंह जैसे नेता उनका समर्थन कर रहे हैं। आस्था पर राजनीति इनका शगल बन चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in