congress-did-not-work-honestly-for-sc-category-arya
congress-did-not-work-honestly-for-sc-category-arya

कांग्रेस ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए ईमानदारी से काम नहीं कियाः आर्य

भोपाल, 25 जून (हि.स.)। अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मप्र शासन के पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि देश में 72 सालों में से 57 सालों तक कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही, लेकिन कांग्रेस ने अनुसूचित वर्ग के लिए कभी भी ईमानदारी से कार्य नहीं किया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गैस कनेक्शन दिये, शौचालय बनाये, आयुष्मान योजना बनाई, प्रधानमंत्री आवास योजना बनाई, लेकिन कांग्रेस को अपने शासनकाल में गरीब की झोपड़ी कभी नहीं दिखीं। उन्होंने कहा कि अगर हम मध्यप्रदेश की बात करें तो कमलनाथ की कांग्रेस सरकार ने डेढ़ साल तक मध्यप्रदेश में शासन किया लेकिन एक भी योजना दलितों के हित के लिए नहीं बनाई। कांग्रेस ने बाबा साहब के लिए कुछ नहीं किया आर्य ने कहा कि केंद्र की योजनाओं का लाभ लगभग 60-70 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को मिल रहा है, जो कांग्रेस ने कभी नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहब अंबेडकर और डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा कर रहे हैं। बाबा साहब का जन्मस्थान महू हो, दिल्ली में परिनिर्वाण स्थान हो, चैत्य भूमि मुंबई हो, दीक्षा भूमि नागपुर हो और या फिर संकल्प भूमि बड़ौदा हो, इन सभी स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व ही राष्ट्रीय स्मारक बनाता है। लंदन में बाबा साहब की स्मृति में शिक्षा भूमि की स्थापना का काम भी भाजपा सरकार ही करती है। लेकिन कांग्रेस ने कभी इस बारे में नहीं सोचा। आर्य ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर भारतीय संविधान के लेखक हैं जिन्होंने अनुच्छेद 370 का विरोध किया था। लेकिन नेहरू जी ने उनकी बात नहीं सुनी। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in