कांग्रेस नेता कोरोना संक्रमण रोकने की गारंटी लें, हम लॉकडाउन हटा लेंगे: नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस नेता कोरोना संक्रमण रोकने की गारंटी लें, हम लॉकडाउन हटा लेंगे: नरोत्तम मिश्रा

कांग्रेस नेता कोरोना संक्रमण रोकने की गारंटी लें, हम लॉकडाउन हटा लेंगे: नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, 24 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद यहां कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं। राजधानी भोपाल भी कोरोना का हॉट स्पाट बन गया है। ऐसे में कोरोना से निपटने के लिए भाजपा में आज यानि शुक्रवार रात आठ बजे से टोटल लॉकडाउन लगने जा रहा है। लॉकडाउन लगाए जाने पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस लॉकडाउन को लेकर सवाल उठा रही है और सरकार पर आरोप लगा रही है। वहीं कांग्रेस के आरोपों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना जब अपनी स्थति को लेकर भयावता से व्यपकता की ओर बढ़ता है, तब चक्र तोडऩा चाहिए और ऐसी स्थिति में लॉक डाउन लगाना पढ़ता है। उन्होंने कहा कि भोपाल में भी कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। हमने प्रदेश में कई जगह लॉकडाउन लगाकर स्थिति को कंट्रोल किया है। वहीं लॉकडाउन को लेकर कांग्रेस नेताओं के सवाल उठाए जाने पर गृहमंत्री ने बेबाक अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के जो नेता लॉकडाउन पर सावल उठा रहे है, वो गारंटी दे कि वो कोरोना रोक लेंगे तो हम लॉकडाउन हटा लेंगे। मंत्री मिश्रा ने अपील करते हुए कहा कि हमारी सभी से पार्थना है सब लॉक डाउन में सहयोग करें। भोपाल में आने और जाने के लिए ई पास बनेंगे। मेरा सभी बहनों से निवेदन है कि इस बार ई -रखी बनाए। वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा पीएम मोदी को लिखी चिट्टी पर तंज कसते हुए गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि जब राजनीति ट्विटर पर रह जायेगी तब ऐसी स्थिति निर्मित होती है। इसके अलावा कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि खेल की शुरुआत कांग्रेस ने की थी खत्म भाजपा करेगी। दल बदल के जरिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव को कम करने के सवाल पर कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान दोनों एक ही है। इसका गलत मतलब न निकाले। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in