congress-charges-the-state-government-is-busy-playing-the-game-of-training-leaving-the-worries-of-the-workers
congress-charges-the-state-government-is-busy-playing-the-game-of-training-leaving-the-worries-of-the-workers

कांग्रेस का आरोप, मजदूरों की चिंता छोड़ प्रशिक्षण का खेल खेलने में व्यस्त प्रदेश सरकार

भोपाल, 13 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने केंद्र द्वारा मध्य प्रदेश के मनरेगा का बजट 35प्रतिशत तक घटाए जाने को मध्य प्रदेश के साथ अन्याय बताते हुए इसे बेरोजगार मजदूरों पर कुठाराघात बताया है। भूपेन्द्र गुप्ता ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में 16 लाख मजदूर कोरोना काल में प्रवास से वापस लौटे थे। सरकार उनमें से केवल लगभग 90 हजार परिवारों को ही 100 दिन का काम दे पाई है। बाकी मजदूरों के घरों में चूल्हा जला या नहीं जला यह मध्य प्रदेश की सरकार का चिंता का विषय नहीं है। वह तो सत्ता हड़पने के लिए गुर सिखाने का काम करते हुए प्रशिक्षण-प्रशिक्षण खेल रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र ने कृषि का बजट घटा दिया है, शिक्षा का बजट घटा दिया गया है, पानी का बजट घटा दिया गया है। तब सरकार इन मौलिक सवालों पर समाधान ढूंढने के बजाय प्रशिक्षण-प्रशिक्षण खेल कर सत्ता पर कब्जा करने के गुर भाजपा ढूंढ रही है। सरकार मंत्री परिवारों के साथ पिकनिक मनाने के कार्यक्रम की योजना बना रही है और गरीब मर रहा है। उन्होंने कहा कि आज भोपाल में पेट्रोल की कीमत 96 रुपये को छू रही है। कभी भी यह सेंचुरी मना सकती है लेकिन इससे पैदा होने वाली महंगाई पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। वह तो केवल सत्ता कब्जाने और अमीरों के साथ सांठगांठ करने के कार्यक्रम बनाने में लगी है। गुप्ता ने कहा कि देश की जनता धर्म को मानने वाली है और उसे दिख रहा है कि राम जी इस प्रदेश में होने वाले काले कारनामों को खुद देख रहे हैं महाकाल की नगरी में गरीबों को न्याय देने की बजाय परिवार पिकनिक के ख्वाब पालने वाली सरकार को जनता स्थाई तौर पर पिकनिक पर भेजेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in