congress-charges-in-madhya-pradesh-government-making-air-air-claims-over-availability-of-oxygen-and-remedisvir-injection
congress-charges-in-madhya-pradesh-government-making-air-air-claims-over-availability-of-oxygen-and-remedisvir-injection

मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस का आरोप, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर हवा- हवाई दावे कर रही सरकार

भोपाल, 11 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर राजनीति तेज हो गई है। एक तरफ सरकार ऑक्सीजन की भरपूर आपूर्ति और रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता का दावा कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सरकार के दावों को हवा हवाई बताते हुए जल्द से जल्द ऑक्सिजन की आपूर्ति बढ़ाने और रेमड़ेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता करवाने के तत्काल ठोस प्रयास करने की मांग कर रही है। मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कोरोना संक्रमण में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में ऑक्सिजन की आपूर्ति व डिमांड में काफ़ी अंतर है, इसकी सच्चाई अस्पतालों से पता की जा सकती है। प्रदेश में कई लोगों ने ऑक्सिजन की कमी से अपनों को खोया है। वही रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर अभी भी लोग घंटो भटक रहे है? तस्वीरें रोज़ सामने आ रही है? कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के कई अस्पतालों ने ऑक्सिजन की कमी को देखते हुए नये मरीज़ों को भर्ती करने से मना कर दिया है, कई अस्पतालों में जो मरीज़ भर्ती है उनसे भी लिखवाया जा रहा है कि ऑक्सिजन की कमी से होने वाले दुष्परिणामों के लिये वो ही जिम्मेदार होंगे। सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि और हमारे मुख्यमंत्री से लेकर तमाम जिम्मेदार रोज झूठी बयानबाजियाँ कर रहे है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, रेमड़ेसिविर इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है, झूठे प्रजेंटेशन दिये जा रहे है, हवा- हवाई दावे किये जा रहे है? उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बेहतर हो झूठ परोसने की बजाय, सच्चाई स्वीकार कर प्रदेश में ऑक्सिजन की आपूर्ति बढ़ाने के व रेमड़ेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता करवाने के तत्काल ठोस प्रयास हो। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय/मयंक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in