congress-charges-bjp-wants-to-break-the-country-stop-airing-partition-issues
congress-charges-bjp-wants-to-break-the-country-stop-airing-partition-issues

कांग्रेस का आरोप, देश को तोड़ना चाहती है भाजपा, विभाजन के मुद्दों को हवा देना बंद करे

भोपाल, 21 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के अंदर सुलगता राजनीतिक ज्वालामुखी विस्फोट की कगार पर है। उसके कारण भाजपा के विधायकों में व्यापक असंतोष है। जिसके चलते वे प्रदेश के विभाजन की मांग करने लगे हैं। यह आरोप मप्र कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने लगाए है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि पूर्व मंत्री अजय विश्नोई के पृथक महाकौशल के बयान को वह गंभीरता से ले। भूपेन्द्र गुप्ता ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस ने लाखों क्रांतिकारियों के बलिदान के बाद आजादी हासिल कर पांच सौ से अधिक छोटी -छोटी रियासतों के विलय से एक महान भारत का निर्माण किया है । उसे फिर से विघटन कर रियासती दौर की वापसी करने का कुत्सित प्रयास कांग्रेस सफल नहीं होने देगी। उन्होंने भाजपा को आगाह किया कि वह मूल भाजपा कार्यकर्ताओं और बाहर से आमंत्रित किरायेदारों के बीच समन्वय स्थापित करे। भाजपा की टुकड़ा-टुकड़ा गैंग की सत्ता की भूख की प्रदेश की 8 करोड़ जनता कीमत चुकाने तैयार नहीं है। इस पर अगर रोक नहीं लगी तो बुंदेलखंड का झंडा भी भाजपा का कोई अन्य असंतुष्ट उठा सकता है। भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि जर्जर माली हालत, पेट्रोल डीजल की कमर तोड़ महंगाई, हमलावर गैस की टंकी और खाद्य पदार्थों की कीमतों के उछाल से त्रस्त जनता समाधान चाहती है। वह मध्य प्रदेश को भाजपा के सत्ता लोलुप नेताओं की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं का खेल मैदान नहीं बनने देगी। समय रहते भाजपा का नेतृत्व अपनी पार्टी के गहन असंतोष को निष्क्रिय करे।ताकि जनता के कल्याण को आगे किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in