conflict-between-police-and-villagers-in-corona-investigation-dispute
conflict-between-police-and-villagers-in-corona-investigation-dispute

कोरोना जांच विवाद में पुलिस और ग्रामीणों के बीच संघर्ष

विधायक ने की निलंबन की मांग खंडवा, 12अप्रैल (हि.स.)। रविवार को छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी में पुलिस की बर्बरता का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की आलोचना हो रही है। पुलिस गांव में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद पहुंची थी। पंधाना से विधायक राम दांगोरे ने मारपीट की घटना में दोषी पुलिसवालों को निलंबित करने की मांग की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पुलिसकर्मी महिलाओं को भी लाठियों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इस पर पुलिस का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव आए युवक के परिजन ने स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। बचाव में पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा। मामला यह है कि ग्राम बंजारी में 20 वर्षीय ललित श्रीराम कुनबी का शुक्रवार को कोरोना सैंपल लिया गया था। इसकी पाजिटिव रिर्पोट रविवार को आई। इसके बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की मेडिकल अधिकारी पूर्वा कुशवाह और स्वास्थ्यकर्मी सुनीता सूर्यवंशी रविवार को दोपहर में करीब एक से दो बजे के बीच ग्राम बंजारी पहुंची थीं। यहां जब उन्होंने ललित के स्वजनों को जानकारी दी तो उन्होंने उनके साथ विवाद किया। स्वास्थ्यकर्मी कुशवाह ने बताया कि स्वजनों ने स्वास्थ्य अमले के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ विवाद करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मचारी वहां से वाहन छोड़कर जान बचाकर भागे। ललित के स्वजनों ने कोरोना पाजिटिव मरीजों की जानकारी लिखा हुआ रजिस्टर भी छीन लिया। इस बात की जानकारी लगने पर पुलिस गांव पहुंची। पुलिस पर भी पथराव किया गया। पुलिस के मुताबिक, उसे बचाव में सख्ती करना पड़ी। छैगांवमाखन थाना प्रभारी कनेल ने बताया कि मारपीट में एसआई शिवराम पाटीदार, आरक्षक आकाश, एसआई आरडी यादव घायल हुए हैं। इसके साथ ही मेडिकल अधिकारी पूर्वा कुशवाह और सुनिता सूर्यवंशी को भी चोट आई है। पूर्वा कुशवाह की शिकायत पर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट के मामले में पांच से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/परमानंद/राजू /प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in