commissioner-reviewed-kovid-ward-said-each-ward-should-be-convenient
commissioner-reviewed-kovid-ward-said-each-ward-should-be-convenient

कमिश्नर ने किया कोविड वार्ड का जायजा, कहा सुविधाजनक हो प्रत्येक वार्ड

भोपाल, 30 मार्च (हि.स.)। मप्र की राजधानी भोपाल में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हमीदिया अस्पताल में 240 बिस्तरों के 4 वार्डों को तैयार किया गया है। मंगलवार को संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने हमीदिया अस्पताल के नए भवन के बी-ब्लॉक के पांच, छह, सात और आठ मंजिल पर कोविड वार्ड की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी वार्डों में पेशेंट की संख्या के अनुसार सभी सामग्री और सुविधाओं की समुचित व्यवस्था हो। प्रत्येक पेशेंट के हिसाब से बॉल्टी, मग, बेड शीट सहित अन्य सभी समुचित सुविधाएं हों। साफ-सुथरे शौचालय, सभी जगह पानी की उपलब्धता होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल से चारों वार्ड में 240 कोविड पेशेंट के लिए तैयारी पूरी कर ली गई। कमिश्नर कियावत ने अधीष्ठाता गांधी मेडीकल कॉलेज डॉ. अरुणा कुमार, अधीक्षक हमीदिया डॉ. आईडी चौरसिया को निर्देशित किया कि शीघ्र ही कोविड वार्डों के लिए लगाए गए स्टॉफ, टेक्नीकल कोविड प्रोटोकॉल, पेशेंट हैंडलिंग, सेफ्टी पोटेक्शंस, अपशिष्ट मैनेजमेंट की ट्रेनिंग करवाएं। साथ ही कोविड के लिए इमर्जेंसी मॉकड्रिल भी कराएं। जिसमें फायर सेफ्टी, इमर्जेंसी एग्जिट की मॉकड्रिल कराएं। सभी वार्डों में कोविड पेशेंट के लिए किताबें, केरम बोर्ड, चेस इत्यादि इंडोर खेल एवं मनोरंजन के साधन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अधीष्ठाता गांधी मेडीकल कॉलेज डॉ. अरूणा कुमार, अधीक्षक हमीदिया डॉ. आईडी चौरसिया, पीडब्ल्यूडी, पीआईयू चीफ इंजीनियर एस.एल.सूर्यवंशी, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अशोक शर्मा, दीपक आसाठी, बायोमेडीकल इंजीनियर वैभव जैन सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in