Commissioner inspects tehsil offices, fined five thousand on public service management
Commissioner inspects tehsil offices, fined five thousand on public service management

कमिश्नर ने किया तहसील कार्यालयों का निरीक्षण, लोक सेवा प्रबंधन पर पांच हजार का जुर्माना

तहसीलदार व नायब तहसीलदार को सख्त हिदायत राजगढ़, 09 जनवरी (हि.स.)। भोपाल संभाग के कमिश्नर कवींद्र कियावत ने शनिवार को राजगढ़ जिले की खिलचीपुर व जीरापुर तहसील कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई में खामिया कमी पाए जाने पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार को 7 दिन में व्यवस्था ठीक करने की हिदायत दी। लोकसभा केंद्र का काम ठीक नहीं पाए जाने पर निरीक्षण न करने के लिए जिला प्रबंधक को जिम्मेदार ठहराते हुए 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसडीएम नेहा साहू, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित रहे। कमिश्नर द्वारा तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार व नायब तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बस्ता खुलवा कर प्रकरण देखे। एक नामांतरण के प्रकरण को मामूली कारण के आधार पर निरस्त करने पर उन्होंने गहन नाराजगी जताते हुए कहा कि सीमांकन, नामांतरण एवं बंटवारे के प्रकरणों में किसानों को परेशानी ना हो इस बात का ध्यान रखा जाए। उन्होंने परिसर में गंदगी पर भी नाराजगी प्रकट की। उन्होंने तहसीलदार अशोक सेन को 10 दिन की समयसीमा में सभी व्यवस्थाएं ठीक करने की हिदायत दी। कमिश्नर द्वारा लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री को भी बिल्डिंग का मेंटेनेंस करने के भी निर्देश दिए गये। लोकसेवा केंद्र के निरीक्षण के दौरान प्रबंधक लोकसेवा केंद्र अनुपस्थित पाए गए। कमिश्नर ने निरीक्षण न करने के लिए जिला लोकसेवा प्रबंधन तथा तहसीलदार के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला लोकसेवा प्रबंधन के विरुद्ध 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने रिकॉर्ड रूम, नकल शाखा सहित संपूर्ण परिसर का निरीक्षण किया। एस.डी.एम. कार्यालय का निरीक्षण भवन को आकर्षक स्वरूप देने के निर्देश कमिश्नर ने एसडीएम कार्यालय खिलचीपुर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि कार्यालय भवन को रंगाई-पुताई कर आकर्षक स्वरूप प्रदान करें। इसके लिए जरूरत पड़े तो जनभागीदारी का भी सहारा ले। उन्होंने कहा के भवन के बंद कमरों को उपयोगी बनाया जाए तथा बरांडे में बैठे स्टांप विक्रेताओं को व्यवस्थित किया जाए, परिसर में बाहरी लोगों द्वारा किए गए दरवाजे को बंद किया जाए। आम नागरिकों की शिकायतें सुनी कमिश्नर ने खिलचीपुर प्रवास के दौरान स्थानीयजन की समस्याएं सुनी। लोगों ने सीमांकन व नामांतरण के संबंध शिकायतें की। उन्होंने मौके पर ही तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि ग्राम देहरा के नागरिकों ने मांग की, कि उन्हें खाद्यान्न नहीं मिल रहा है। उन्होंने राजगढ़ से खाद्य अधिकारी को बुलाकर देहरा के ग्रामीणजनों को तत्काल राशन देने के निर्देश दिए। जीरापुर पहुंचकर तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया जिला प्रवास के दौरान कमिश्नर कविंद्र कियावत ने जीरापुर तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने जीरापुर में एस.डी.एम., तहसीलदार व न्यायालय, कार्यालय आदि का निरीक्षण किया और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। इसी क्रम में आयुक्त द्वारा माचलपुर, छापीहेड़ा, नायब तहसीलदार कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in