चंबल कमिश्नर ने वीरपुर में जानी चंबल एक्सप्रेस-वे की प्रगति
चंबल कमिश्नर ने वीरपुर में जानी चंबल एक्सप्रेस-वे की प्रगति

चंबल कमिश्नर ने वीरपुर में जानी चंबल एक्सप्रेस-वे की प्रगति

ग्वालियर,26 जुलाई (हि.स.)। चंबल संभाग के कमिश्नर आरके मिश्रा ने कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्योपुर जिले की वीरपुर तहसील के अंतर्गत चंबल एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में की जा रही कार्यवाहियों की प्रगति रविवार को फोरेस्ट रेस्टहाउस वीरपुर पर राजस्व अमले से प्राप्त की। साथ ही एक्सप्रेस-वे में जाने वाली शासकीय एवं प्रायवेट भूमि की जानकारी तहसीलदार वीरपुर वीरसिंह अवासिया एवं नायब तहसीलदार नवलकिशोर जाटव से प्राप्त की। उन्होंने वीरपुर तहसील में गुजरने वाले एक्सप्रेस-वे का मैप देखा। साथ ही मैंप के अनुसार एक्सप्रेस-वे में जाने वाली शासकीय, अशासकीय भूमि की जानकारी प्राप्त की। आयुक्त चंबल संभाग ने वीरपुर रेस्टहाउस पर तहसील के क्षेत्र के ऐसे गांव जहां से एक्सप्रेस-वे गुजरेगा उनकी जानकारी प्राप्त की। साथ ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी द्वारा किये गये कार्य का अवलोकन किया। इसी प्रकार चंबल एक्सप्रेस-वे का कार्य समय सीमा में पूरा करने के तैयार की गई फाइलें देखी। उन्होंने कहा कि तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार चंबल एक्सप्रेस-वे के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा में पूरा कराए। इस दौरान राजस्व अमले ने बताया कि चंबल एक्सप्रेस-वे की फाईले तैयार की जा रही है। साथ ही राजस्व अधिकारी और मैदानी अमला वे क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न प्रकार की कार्यवाहियों को अंतिम रूप दिला रहे है। इस अवसर पर तहसीलदार वीरपुर वीरसिंह अवासिया ने बताया कि वीरपुर तहसील क्षेत्र में चंबल एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत ग्राम मिलवाली में शिविर आयोजित कर ग्रामीणों से सहमति पत्र भरवाने की कार्यवाही की गई। साथ ही इस शिविर में चंबल एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के ग्राम मिलवाली में क्षेत्र के ग्राम खेरोदाकलां, सुख्वास, भूरेडी, सुठआरा क्षेत्र के करीबन 200 व्यक्तियों के सहमति पत्र भरवाने का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। साथ ही वे से प्राप्त होने वाले लाभ भी ग्रामीणो को शिविर में समझाये गये। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in