collector-took-meeting-of-prominent-citizens-to-increase-the-speed-of-vaccination-in-muslim-settlements
collector-took-meeting-of-prominent-citizens-to-increase-the-speed-of-vaccination-in-muslim-settlements

मुस्लिम बस्तियों में टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिये कलेक्टर ने ली प्रमुख नागरिकों की बैठक

44+आयु के लोगों को किया प्रेरित, की टीके लगवाने की अपील उज्जैन,03 जून(हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह ने गुरुवार को बेगमबाग एवं के डी गेट क्षेत्र में जाकर मुस्लिम समाज के प्रमुख व्यक्तियों की बैठक ली तथा कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र साधन टीका लगवाना है। टीके को लेकर फैली हुई विभिन्न भ्रान्तियां निराधार हैं। किसी को हानि नहीं होती है,बल्कि लाभ ही हैं। कलेक्टर ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया में चल रही अफवाहों व सुनी-सुनाई बातों पर यकीन न करें और तुरन्त निकट के टीकाकरण केंद्र में जाकर वेक्सीन लगवायें। कलेक्टर ने कहा कि वेक्सीन लगवाने से कोरोना संक्रमण नहीं होगा और यदि किसी व्यक्ति को हो भी गया तो उसका प्रभाव अत्यधिक कम होगा। पिछले अनुभवों से सभी को सीख लेने की आवश्यकता है। इमाम से करवाएंगे अपील कलेक्टर ने बताया कि टीकाकरण के पक्ष में मस्जि़दों के इमामों से अपील करवाई जायेगी। स्पष्ट किया कि 44+ के लिये वेक्सीन की कोई कमी नहीं है। वे निकट के टीकाकरण केन्द्र पर जाकर बिना पंजीयन के टीका लगवा सकते हैं। बेगमबाग में मौजूद मुस्लिम समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों के आग्रह पर बेगमबाग क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिये वाहन लगाने एवं समाज के सक्रिय लोगों को घर-घर जाकर टीकाकरण के पक्ष में वातावरण बनाने के लिये कहा। नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल मौजूद थे। तीसरी लहर को टीकाकरण के द्वारा रोका जा सकता है कलेक्टर ने डी गेट के कम्युनिटी हॉल में हेलावाड़ी,कहारवाड़ी,केडी गेट, जूना सोमवारिया आदि मुस्लिम बस्तियों के प्रतिनिधियों एवं इमाम व अन्य धार्मिक व्यक्तियों से टीकाकरण को लेकर चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। तीसरी लहर को बड़े पैमाने पर टीकाकरण के द्वारा ही रोका जा सकता है। गत वर्ष के अनुभवों के आधार पर कहा जा सकता है वर्तमान में जो संक्रमण की गति रूकी है, वह आगामी दो माह तक स्थिर रहेगी। यही समय है जब हम इस समय का लाभ लेते हुए 44+ के लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कर लें। धर्म के आधार पर टीके को नहीं बांटा जा सकता न ही यह किसी धर्म विशेष के लिये टीका बनाया गया है। सभी लोगों के लिये समान रूप से इसका उपयोग है। इमाम बोले: मुस्लिम समाज अपने बच्चों के लिये टीका लगवाए अली इमाम ने कहा कि मुस्लिम समाज अपने लिये,अपने बच्चों के लिये व अपनी कौम के लिए,अपने देश के लिये टीका लगवाये। मजहबी तौर पर यह स्वीकार किया जाता है कि टीका को लेकर गलतफहमियां हैं। किन्तु कई धार्मिक व्यक्ति टीका लगवा चुके हैं। जुम्मे के दिन मस्जि़दों से सभी इमाम लोगों को समझाईश देंगे। अली इमाम ने कहा कि मुस्लिम समाज में यह गलत बात चल रही है कि टीका लगवाने से वे औलाद पैदा करने के काबिल नहीं रहेंगे। दो साल में मर जायेंगे और मजहबी तौर पर नुकसान हो सकता है। इसी गलतफहमी के कारण लोग टीका लगवाने में रूचि नहीं ले रहे हैं। सऊदी अरब ने मक्का-मदीना आने के लिये तीन प्रकार की वेक्सीन को लगवा कर आने वाले लोगों को मंजूरी देने की बात कही है। इनमें हिन्दुस्तान में लग रही कोविशील्ड भी शामिल है। हिंदुस्थान समाचार/ललित ज्वेल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in