collector-shared-experiences-with-innovative-medical-students-at-white-court-shiromani
collector-shared-experiences-with-innovative-medical-students-at-white-court-shiromani

वाइट कोर्ट शिरोमनी में कलेक्टर ने नवप्रवेशी चिकित्सा विद्यार्थियों से साझा किये अनुभव

विदिशा, 13 फरवरी (हि.स.)। नगर के अटल बिहारी वाजपेई शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में शनिवार को नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए "वाइट कोर्ट शिरोमनी" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर डॉ. पंकज जैन भी शामिल हु। उन्होंने नव प्रवेश विद्यार्थियों को चिकित्सा क्षेत्र की गरिमा से अवगत कराते हुए अपने अनुभव को साझा किया है। कलेक्टर डॉ. जैन विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन संस्मरणों के माध्यम से किया है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुनील नंदेश्वर ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं अध्यापन काल में अनुशासन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अनुशासित होकर हम अध्ययनरत चिकित्सा महाविद्यालय की ख्याति को बढ़ा सकते हैं। शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. नीति अग्रवाल ने स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ दिमाग के लिए आवश्यक बिंदुओं से अवगत कराया। शल्य चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. धरमदास परमहंस ने नव चयनित विद्यार्थियों को महाविद्यालय के अनुशासन प्रक्रिया से अवगत कराया। आयोजन में मेडिकल कॉलेज के सीनियर विद्यार्थियों ने भी अपने अपने अनुभव साझा किए। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in