collector-reviews-preparations-for-narmada-janmotsav
collector-reviews-preparations-for-narmada-janmotsav

कलेक्टर ने नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारियों की समीक्षा

अनूपपुर, 15 फरवरी (हि.स.)। जिले के धार्मिक एवं पर्यटन स्थल अमरकंटक में आयोजित होने जा रहे माँ नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारी बैठक सोमवार को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने अधिकारियों कर विस्तार से समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिन्द कुमार नागदेवे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में नर्मदा जन्मोत्सव 18-19 एवं 20 फरवरी के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। बताया गया कि नर्मदा जन्मोत्सव के दौरान शोभायात्रा, अखण्ड कीर्तन, महाआरती, नर्मदा पूजन, कन्या पूजन, सन्तों का सम्मान होगा तथा नर्मदा की उत्पत्ति पर केन्द्रित पुस्तक का विमोचन होगा। बैठक में आयोजन की अन्य व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई। 2 विभागों ने भेंट किए 32 हजार नर्मदा जन्मोत्सव के आयोजन के लिए उप संचालक पशुपालन विभाग ने 21 हजार रुपये एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 11 हजार रुपये की राशि दी है। इन राशियों के चेक बैंठक के दौरान अधिकारियों ने कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को सौंपे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in