collector-reviewed-the-arrangements-of-the-bhopali-fair-instructions-for-proper-security-arrangements
collector-reviewed-the-arrangements-of-the-bhopali-fair-instructions-for-proper-security-arrangements

कलेक्टर ने भोपाली मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, सुरक्षा के समुचित इंतजाम के निर्देश

बैतूल, 19 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं वन मंडलाधिकारी पुनीत गोयल ने प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ शिवरात्रि के दौरान जिले के भोपाली में आयोजित होने वाले मेले में आवश्यक इंतजामों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दृष्टिगत शुक्रवार को मेला स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाजनक दर्शन के लिए आवश्यक बैरिकेडिंग एवं रस्सी से सुरक्षा व्यवस्था की जाए। कलेक्टर ने कहा कि दुर्घटना संभावित स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम हों एवं आवश्यक सूचना पटल लगवाए जाएं। मेला स्थल पर सतत् विद्युत आपूर्ति एवं पेयजल के इंतजाम रहें। इसके अलावा पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं फायर ब्रिगेड के इंतजाम भी किए जाएं। मेला स्थल पर अवैध शराब बिक्री न हो, इस बात का आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी ध्यान रखें। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं उनके वाहनों के लिए पार्किंग स्थल की समुचित व्यवस्था यहां की जाए। कलेक्टर ने मेले में स्वच्छता एवं उचित शौचालय व्यवस्था करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने मेले में आने वाले लोगों को कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत आवश्यक समझाईश देने एवं कोरोना प्रोटोकाल का पालन करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां तैनात रहकर आने वाले लोगों का आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण करे। साथ ही कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूक करे। इस दौरान अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अनिल सोनी, तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा, जनपद पंचायत सीईओ दानिश अहमद खान सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। परिवहन विभाग द्वारा 15 बसों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई इधर, जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह कुशवाह ने बताया कि विभाग द्वारा शुक्रवार को संचालित की गई सवारी वाहनों की जांच मुहिम के दौरान 33 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 15 बसों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए 16 हजार रुपये वसूल किए गए। साथ ही दो वाहन ओवरलोड पाए जाने पर सात हजार रुपये का जुर्माना किया गया। दो वाहनों पर बकाया परिवहन शुल्क 91 हजार 100 रुपये की राशि भी जमा कराई गई। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in