collector-reviewed-departmental-activities
collector-reviewed-departmental-activities

कलेक्टर ने की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा

कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश रायसेन, 05 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने सोमवार को टीएल बैठक में विभागीय गतिविधियों तथा समय सीमा वाले पत्रों की समीक्षा की और जिला अधिकारियों को लंबित पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की जानकारी लेते हुए संबंधित शिकायतकर्ता से चर्चा कर उनका निराकरण करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कोविड संक्रमण के नियंत्रण के लिए की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को सख्ती के साथ कोरोना गाइड लाईन का पालन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिसे रोकना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर ने कहा कि चालानी कार्रवाई करने का उद्देश्य लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत करते हुए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना है। लोगों को समझाइश दी जाए कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बेहद जरूरी है, इसके बाद भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया जाता है तो जुर्माने के अतिरिक्त भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों की निर्धारित अवधि के लिए दुकान सील किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। प्रतिदिन लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन कलेक्टर भार्गव ने जिले में कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी लेते हुए सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री को वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार अब प्रतिदिन कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। गॉव-गॉव में एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों को समझाईश दी जाए कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, 45 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी नागरिक कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं। कलेक्टर ने पीओ डूडा को भी नगरों में लोगों को वैक्सीनेशन और कोरोना गाइड लाइन का पालन करने हेतु जागरूक किए जाने के निर्देश दिए। पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश कलेक्टर भार्गव ने जिले में रबी उपार्जन कार्य की जानकारी लेते हुए शासन के निर्देशानुसार एफएक्यू गुणवत्ता वाली उपज का ही उपार्जन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करते हुए कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही उपार्जन केन्द्रों पर पेयजल, छाया की व्यवस्था, बारदाने की उपलब्धता, छन्ना, पंखा सहित जरूरी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों के समीप स्थित हैण्डपम्पों के चालू हालत में होने के संबंध में भी निर्देश दिए। पीएचई विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि नागरिकों को पेयजल की समस्या ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में खराब हैण्डपम्प, नलों को शीघ्र सुधरवाने के निर्देश ई पीएचई को दिए। छात्रवृत्ति प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर भार्गव ने पीओ डूडा सहित सभी सीएमओ को अपने-अपने क्षेत्र की फायर बिग्रेड चालू हालत में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं से भी आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही की जाए। साथ ही किसानों को भी नरवाई में आग नहीं लगाने के संबंध में समझाईश दी जाए। कलेक्टर ने छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा के दौरान फेल ट्रांजेक्शन के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पीएचई, लोक निर्माण विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास, आरईएस, आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि, उद्यानिकी सहित अनेक विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर अनिल डामोर, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in