collector-issued-order-for-smooth-arrangements-on-narmada-jayanti
collector-issued-order-for-smooth-arrangements-on-narmada-jayanti

नर्मदा जयंती पर सुचारू व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर द्वारा आदेश जारी

नरसिंहपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। शुक्रवार, 19 फरवरी को नर्मदा जयंती का पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान नर्मदा तटों पर सुचारू व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जिला दंडाधिकारी वेद प्रकाश द्वारा गुरुवार को आदेश जारी किया गया है। नर्मदा जयंती पर श्रद्धालुओं को आवागमन एवं स्नान में कठिनाई नहीं हो, कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे, दुर्घटना की आंशका नहीं हो, इसके लिए कलेक्टर ने विभिन्न व्यवस्थायें पुख्ता करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि नर्मदा तटों पर नर्मदा जयंती पर्व व्यापक स्तर पर मनाया जाता है। इस दिन अनेक स्थानों पर विभिन्न संगठनों द्वारा नि:शुल्क भंडारों की व्यवस्था की जाती है। विशेष रूप से बरमान खुर्द तथा बरमान कलां में समीप के रायसेन व सागर जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न साधनों से आते हैं। अनेक लोगों का नर्मदा जयंती के एक दिन पहले से ही आना शुरू हो जाता है। निरंतर आवागमन चलता रहता है और देर रात में नर्मदा तटों पर दीप दान किया जाता है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए जिला दंडाधिकारी ने विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारू बनाये रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये हैं और दायित्व सौंपे हैं। जारी आदेश के अनुसार सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी संबंधित क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी होंगे और समन्वय बनायेंगे। वे आज से ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी से समन्वय कर फील्ड पर रहकर गश्त करेंगे, पहुंच मार्गों पर सुचारू आवागमन सुनिश्चित करेंगे, विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाये रखेंगे, सरकारी व निजी अस्पतालों में आवश्यक औषधियों सहित डॉक्टर तैनात रहेंगे, एम्बुलेंस तैयार रहेगी। आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारी रहेगी। सुआतला व बरमान कलां के स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष तैयारी रखी जायेगी, नर्मदा घाटों पर होमगार्ड के जवान व प्रशिक्षित तैराक लाईफ जैकेट, नाव, बोट जैसे आवश्यक संसाधनों के साथ पूरे समय मुस्तैद रहेंगे। घाटों पर व कंट्रोल रूम के माध्यम से श्रद्धालुओं को नदी के गहरे पानी में नहीं जाने की चेतावनी लगातार दी जायेगी। फायर ब्रिगेड, पानी टैंकर, क्रेन, जेसीबी की पहले से ही व्यवस्था रखी जायेगी। महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों व नि:शक्तजनों के सुचारू आवागमन, स्नान, उपचार आदि की समुचित व्यवस्था रखी जायेगी। कोविड संक्रमण को देखते हुए कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जायेगा। मास्क एवं शारीरिक दूरी बनाये रखने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार / संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in