collector-interacts-with-corona-infected-patients-reviews-vaccine-centers
collector-interacts-with-corona-infected-patients-reviews-vaccine-centers

कलेक्टर ने कोरोना संक्रमित मरीजों से की बातचीत, वैक्सीन केन्द्रों का लिया जायजा

अशोकनगर, 07 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर अभय वर्मा ने बुधवार को जिला अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन का जायजा लिया और कोरोना संक्रमित मरीजों से मोबाइल पर बातचीत भी की। उन्होंने जिले के उप स्वास्थ्य रांवसर तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र तरावली पहुंचकर कोरोना वैक्सीनेशन का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय में आईसोलेशन सेंटर,कमांड कंट्रोल सेंटर,आयुष्मान कार्ड कक्ष की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंचकर पॉजीटिव मरीजों की जानकारी ली। साथ ही मरीजों को दी जाने वालों दवाओं एवं होम क्वांरटाईन के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। पॉजीटिव मरीजों से मोबाईल से की बात: कलेक्टर ने पॉजीटिव मरीजों से मोबाईल से बात की। उन्होंने कहा कि पॉजीटिव मरीज अपने परिवार से दूरी बनाकर अलग कमरे में रहें। उन्होंने मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं एवं दवाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पॉजीटिव मरीज चिंता न करें, निश्चित होकर नियमित रूप से दवा का सेवन करें। कोविड केयर सेंटर होंगे शुरू: कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचकर कोविड केयर सेंटर प्रारंभ करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि अविलंब इस सेंटर को तैयार कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही पर्याप्त स्टाफ की उपलब्धता कराई जाए। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in