collector-inspected-filter-plant-saw-water-purification-work
collector-inspected-filter-plant-saw-water-purification-work

कलेक्टर ने किया फिल्टर प्लांट का निरीक्षण, देखा जल शुद्धिकरण का कार्य

बड़वानी, 24 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने बुधवार को जल शुद्धिकरण एवं इंटकवेल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जहां जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की, वहीं पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये। इस दौरान डूडा की प्रभारी अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर अंशु जावला, एसडीएम घनश्याम धनगर तथा नगरपालिका के इंजिनियर भी उनके साथ में थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर वर्मा ने पुनर्वास स्थल के पास बने फिल्टर प्लांट पहुंचकर संबंधित लोगों से जानकारी ली कि किस प्रकार नर्मदा के पानी को क्लोरीन एवं ब्लीचिंग के माध्यम से साफ कर नगर में वितरित किया जाता है। इस दौरान उन्होने फिटकरी की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नगरपालिका के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि फिल्टर प्लांट के आसपास खाली पड़ी भूमि पर सुंदर-सुंदर पौधे लगाये। जिससे यह क्षेत्र रमणीय बन सके। इसी प्रकार कलेक्टर ने नर्मदा किनारे पहुंचकर दोनों इंटकवेल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों से जानकारी ली कि किस प्रकार मोटरो से नर्मदा का पानी लिफ्ट कर फिल्टर प्लांट को भेजा जाता है। इस कार्य में कितनी मोटर एवं कितना समय लगता है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने इंटकवेल एवं फिल्टर प्लांट के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि परिसर में बिना अनुमति किसी का भी प्रवेश न हो, यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने किया ट्रैचिंग ग्राउण्ड का निरीक्षण कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने बुधवार को नगरपालिका बड़वानी के ट्रेचिंग ग्राउण्ड का निरीक्षण कर कचरे के निपटान की प्रक्रिया को देखा एवं आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर से संग्रहित प्लास्टिक से बनाये जा रहे पैवर्स का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि इसके विक्रय हेतु मार्केटिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। जिससे नगरपालिका को इस नवाचार से आर्थिक लाभ भी मिलने लगे। कलेक्टर ने ट्रेचिंग ग्राउण्ड में बायोवेस्ट से बनाये जा रहे खाद को भी देखा एवं निर्देशित किया कि मोहल्ले में जाने वाली कचरा गाड़ी के माध्यम से इस खाद के विक्रय की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाये। जिससे नगर के पौधा प्रेमी लोगो को बेहतर एवं नाम मात्र के शुल्क पर जैविक खाद घर बैठे उपलब्ध हो सके। कलेक्टर ने ट्रेचिंग ग्राउण्ड का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्व में जमा वेस्ट पदार्थ का भी पृथककरण करवाकर इसे उपयोगी सामग्री में परिवर्तित करवाया जाये। आवश्यकता होने पर इस कार्य में और अधिक मजदूरों को लगाया जाये, जिससे ट्रेचिंग ग्राण्उड पर पूर्व से जमा कचरा भी साफ हो सके। इस दौरान कलेक्टर ने ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर लगाये गये फूलो की क्यारी में खिल रहे सुंदर-सुंदर फूलों को भी देखकर नगरपालिका के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही इस प्रयास को और आगे बढ़ाने के निर्देश दिये। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in