collector-inspected-bus-stand-said---people-should-travel-only-in-prescribed-number-of-vehicles
collector-inspected-bus-stand-said---people-should-travel-only-in-prescribed-number-of-vehicles

कलेक्टर ने किया बस स्टैण्ड का निरीक्षण, कहा-वाहनों में निर्धारित संख्या में ही लोग करें सफर

ग्वालियर, 19 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को अचानक बस स्टेण्ड पहुँचकर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण और आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सवारी वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां न बैठें, यह सुनिश्चित किया जाए। सवारियों को लेकर चलने वाले वाहनों की फिटनेस भी चैक की जाए। उनके साथ परिवहन अधिकारी एसपीएस चौहान, परिवहन विभाग के सहायक और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि ग्वालियर बस स्टेण्ड से विभिन्न स्थानों पर जाने वाली बसों में निर्धारित संख्या में ही सवारियां जाएं, यह सुनिश्चित किया जाए। क्षमता से अधिक सवारियों को ले जाने वाले बस संचालकों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाए। सभी सवारी वाहनों की फिटनेस का परीक्षण करने का कार्य परिवहन विभाग करे। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि वाहनों के प्रदूषण की भी गंभीरता से जांच की जाना चाहिए। कलेक्टर ने परिवहन अधिकारी को यह भी निर्देशित किया है कि सभी सवारी वाहन अपने निर्धारित रूट पर ही चलें, इसकी भी जांच की जाए। सवारी वाहन यातायात नियमों का पालन करते हुए यात्रियों की सुरक्षा का पूरी तरह से ध्यान रखें, इसके निर्देश भी सवारी वाहन संचालकों को दिए जाएँ। उन्होंने बस स्टैण्ड पर उपस्थित बस संचालकों से भी चर्चा की। सभी बस संचालकों को भी सवारियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने तथा निर्धारित संख्या के अनुरूप ही सवारियों को वाहन में ले जाने के निर्देश दिए। परिवहन अधिकारी एसपीएस चौहान ने कलेक्टर को आश्वस्त किया कि ग्वालियर बस स्टेण्ड से चलने वाली सभी बसों की फिटनेस एवं प्रदूषण की जाँच समय-समय पर विभाग द्वारा कराई जा रही है। सवारी वाहन में निर्धारित संख्या में ही सवारियां बैठाई जाएं, इस पर भी निगरानी की जा रही है। संख्या से अधिक सवारी लेकर चलने वाले वाहन संचालकों के विरूद्ध विभाग द्वारा दण्डात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in