कलेक्टर ने दिये वृद्धों एवं दिव्यांगों के घरों तक राशन पहुंचाने के निर्देश

collector-gave-instructions-to-send-ration-to-the-homes-of-old-and-differently-abled
collector-gave-instructions-to-send-ration-to-the-homes-of-old-and-differently-abled

अनूपपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने सोमवार को समय सीमा पत्रों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पंचायत एवं नगरपालिका क्षेत्र में ऐसे कितने वृद्ध एवं दिव्यांग हैं, जिनके घरों पर सेल्समैन जाकर राशन दे रहे हैं और इसकी नियमित मानीटरिंग की जाए। अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व एवं तहसीलदारों शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की पहचान कर संबंधितों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करें तथा कितने रकबे की भूमि अतिक्रमण से मुक्त करा लेखा-जोखा रखा जाए। मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत कार्डधारी वृद्घों एवं दिव्यांगों को उनके घरों तक सेल्समैन के माध्यम से समय पर राशन पहुंच जाए। अधिकारियों को यह जवाबदारी संयुक्त रूप से निभानी होगी। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिन्द कुमार नागदेवे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की स्थिति पर असंतोष जताते हुए लंबित प्रकरणों का तत्परता से निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर इन प्रकरणों के निस्तारण की रफ्तार बढ़ा ली जाए, तो अच्छी स्थिति हासिल की जा सकती है। छ: माह से अधिक अवधि के लंबित नामांतरण, सीमांकन एवं बंटवारे के प्रकरणों के निराकरण की रफ्तार बढ़ाने, 6 माह से अधिक अवधि के सीमांकन प्रकरणों के निराकरण की स्थिति शून्य पर लाने और 6 माह एवं सालभर पुराने बंटवारे के प्रकरण छांटकर उनका निराकरण करने,कृषि गिरदावरी का सत्यापन कराने तथा भूमि बंधक प्रकरणों का निराकरण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के तहत आवेदकों को समय सीमा में वांछित सेवाएं प्रदाय करने तथा समय सीमा से बाहर चले गए प्रकरणों की रिपोर्ट रोजाना उन्हें वाट्सएप पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के तहत लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए 100 दिवस से अधिक पुरानी शिकायतों के निराकरण की गति ब$ढाते हुए इनकी संख्या घटाने की बात कहीं। रामघाट, गायत्री एवं सावित्री सरोवर में सफाई कार्य के निर्देश कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने पवित्र नगरी अमरकंटक में रामघाट, गायत्री सरोवर एवं सावित्री सरोवर में सफाई कार्य जल्द शुरु कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए मशीनें लगा दें। इस काम में लगने वाली मशीनों, डम्पर एवं डीजल के अलग-अलग कोटेशन बुलवा लिए जाएं। कार्य मानसून के पहले समाप्त करने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट बना है। अमरकंटक हल्के का सर्वे कराकर सीमा चिन्ह लगाने के निर्देश दिए और कहा कि इसके अन्दर पक्के निर्माण कार्य नहीं कराए जा सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in