कलेक्टर की भोपालवासियों से अपील, कोरोना गाइड लाइन का करें पालन

collector-appeals-to-bhopalites-follow-corona-guide-line
collector-appeals-to-bhopalites-follow-corona-guide-line

भोपाल, 23 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भोपाल जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि कोरोना से बचाव की गाइड लाइन का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी कुछ समय में कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये जरूरी है कि घर से बाहर निकलें तो मास्क अवश्य लगाये, सार्वजनिक, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे, चेहरे से मास्क नहीं हटाये। विशेषकर बात करते समय मास्क लगाये रखें, सार्वजनिक जगहों पर दो गज की दूरी बनाकर रखें, सर्दी, खांसी, बुखार आने पर कोरोना की जांच तुरंत करायें एवं अन्य लोगों से दूरी बनाकर रखें। कलेक्टर लवानिया ने भोपाल की जनता से आव्हान किया है कि सद्भाव के साथ धार्मिक भावनाओं के अनुरूप आगामी अपने-अपने त्यौहार मनाये। इसके साथ ही हम सब की यह जिम्मेदारी बनती है कि हम त्यौहारों के समय में यह सुनिश्चित करें कि कोरोना का संक्रमण भोपाल में नहीं फैले। लवानिया ने कहा कि संक्रमण से बचाव के कुछ बहुत ही आसान और बहुत ही सरल उपाय हैं कि लोग मास्क लगाकर रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अनावश्यक चीजों को ना छूएं, भीड़-भाड़ वाली जगह पर ना जाएं और लोगों से दो गज की दूरी बनाकर रहें। उन्होंने कहा कि उम्मीद है यदि हम सब इन नियमों का पालन करेंगे तो त्यौहार भी अच्छे से मना सकेंगे और कोरोना संक्रमण की गति को भी रोक पाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in